64,330/- रूपए नगद पांच टू व्हीलर वाहन सहित कुल मशरूका 3,54330/- रुपए का जप्त
टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 24.10.24 की देर रात्रि झिरकी बगिया के पास शनि मंदिर के पीछे टीकमगढ़ से 10 व्यक्तियों को ताश के पत्तों से रूपयों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। जिन पर थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 795/24 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जव्त मशरूका-
1- 64,330/- रूपए नगद
2- पांच टू व्हीलर वाहन कीमती लगभग 2,90000/- रुपए
कुल मशरूका 3,54330/- जव्त
पुलिस अभिरक्षा में लिए गए आरोपियों का विवरण-
1- रबिद खान पिता रज्जाक खान निवासी लुकमान चौराहा टीकमगढ़
2- संजू नामदेव पिता बैजनाथ नामदेव निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़
3- कमलेश नापित पिता हरिशंकर नापित निवासी कुरयाना मोहल्ला टीकमगढ़
4- रामप्रसाद कुशवाहा पिता जे. पी. कुशवाह निवासी पुराना बस स्टैंड टीकमगढ़
5- नितेश यादव पिता कैलाश यादव निवासी नया बस स्टैंड टीकमगढ़
6- हीरा पिता बालकिशन प्रजापति 89 बैकुंठठी के पास टीकमगढ़
7- आशीष प्रजापति पिता रामदेव प्रजापति निवासी पुरानी टेहरी मजरा टीकमगढ़
8- वीरेंद्र प्रजापति पुत्र गणेश प्रजापति निवासी मामोन दरवाजा टीकमगढ़
9- सत्येंद्र राय पिता महेंद्र सिंह राय निवासी सुभाष पुरम कॉलोनी टीकमगढ़
10- युवराज सिंह पिता संजय सिंह गौर निवासी जेल रोड टीकमगढ़
प्रशंसनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा, उप निरीक्षक नीरज सिंह लोधी, प्रधान आरक्षक सतीश शर्मा, मोहन आरक्षक- आशीष, ऋषि बाबू, गजेंद्र सिंह, संतोष, महेंद्र, पुष्पराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रिपोर्ट – सालिम खान
Leave a comment