Policewala
Home स्वास्थ्य जिस प्रकार आपकी बनाई हुई दवाइयां करती है बीमारियों से रक्षा, इसी प्रकार सावधानी और जागरूकता करेगीं, डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से सुरक्षा ।
स्वास्थ्य

जिस प्रकार आपकी बनाई हुई दवाइयां करती है बीमारियों से रक्षा, इसी प्रकार सावधानी और जागरूकता करेगीं, डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से सुरक्षा ।

इंदौर मध्य प्रदेश                                                                       एडिशनल डीसीपी क्राइम ने Lupin pharmaceutical Ltd. के एम्प्लॉयीज को दिए, साइबर क्राइम से बचने के टिप्स।
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 13.04.24 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर टीम के साथ Lupin pharmaceutical Ltd. पीथमपुर में में पहुंचकर, एम्प्लॉयीज को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया।
सायबर अवेयरनेस के तहत Lupin pharmaceutical Ltd. पीथमपुर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम श्री राजेश दंडोतिया ने, अपनी 212 वीं कार्यशाला में कंपनी के करीब 200 एम्प्लॉयीज को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों की जानकारी देते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की शिकायतों की केस स्टडी के आधार पर, विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड, एटीएम और ओटीपी के माध्यम से किए जाने वाले फ्रॉड, फर्जी लिंक फ्रॉड, ओएलएक्स/ मार्केट ऐप वाले फ्रॉड, आदि फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ ही सोशल मीडिया से संबंधित साइबर क्राइम आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए इनसे बचने की टिप्स भी दी।
  उन्होंने सभी से कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव व स्वस्थ जीवन के लिये जिस प्रकार आप लोग विभिन्न दवाइयां बनाकर हमारी बीमारियों से रक्षा करते हैं, उसी प्रकार सावधानी और जागरूकतारख हम अपनी डिजिटल लाइफ में साइबर अपराधों से बचाव कर सकते हैं।
       अतः मोबाइल इंटरनेट आदि का उपयोग करने के समय पूर्ण सावधानी रखें और अपनी निजी जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति से शेयर ना  करें।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों सहित एम्प्लॉयीज भी उपस्थित रहे, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की इन महत्वपूर्ण सावधानियां को जाना और इंदौर पुलिस के इस अभियान की तारीफ की।
👉 इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के इस अभियान के तहत, यदि कोई स्कूल/कॉलेज, संस्थान, इकाई, कॉलोनी आदि में भी साइबर अवेयरनेस की कार्यशाला आयोजित करना चाहता है या कोई जानकारी चाहता है तो वह इंदौर पुलिस के नंबर 7049108197 पर संपर्क कर सकता है।                                                               रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Why Is the Most American Fruit So Hard to Buy?

Mauris mattis auctor cursus. Phasellus tellus tellus, imperdiet ut imperdiet eu, iaculis...

Winners of Wildlife Photographer of the Year 2022

Mauris mattis auctor cursus. Phasellus tellus tellus, imperdiet ut imperdiet eu, iaculis...

Technology Can Make Your Relationships Shallower

Mauris mattis auctor cursus. Phasellus tellus tellus, imperdiet ut imperdiet eu, iaculis...

Is This the Beginning of the End of the Internet?

Mauris mattis auctor cursus. Phasellus tellus tellus, imperdiet ut imperdiet eu, iaculis...