पहली बार धूपखेड़ा पोलिंग में सौ प्रतिशत मतदान से रचा इतिहास,वोटिंग में महिलाओं ने बढ़ाया जिले का मान
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।जिले के 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर में मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया।जिसके फलस्वरूप जिले में पिछले वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 78 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरषों की अपेक्षा महिलाओं का प्रतिशत अधिक रहा है।मानपुर में 76.10 प्रतिशत पुरुषों तथा 78.10 प्रतिशत महिलाओं इसी तरह बांधवगढ़ में 79 प्रतिशत पुरुषों एवं 79.40 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।जबकि जिले में पुरषों का प्रतिशत 77.5 तथा महिलाओ का प्रतिशत 78.5 रहा है।
धुपखड़ा ने शत प्रतिशत मतदान करके लिखा इतिहास
खास बात तो यह है की जिन जिन जगहों पर जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था उन जगहों पर 100 प्रतिशत मतदान रहा है।जो की जिले के लिए गर्व का विषय बन चुका है।आपको बता दे की जिले के मानपुर विधानसभा 90 की पोलिंग बूथ क्रमांक 224 के मतदाताओं ने इतिहास रच दिया है। जिले के इतिहास में पहली बार किसी पोलिंग बूथ में 100 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है,बता दें विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत उमरिया जिले की दो विधानसभाओं के 585 पोलिंग बूथों में मतदान संपन्न हुआ है,जिला प्रशासन ने चुनाव में ज्यादा ज्यादा से मतदान के लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की थी जिसके परिणाम स्वरूप जिले के मतदान में बीते 2018 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा दो फीसदी अधिक मतदान हुआ साथ ही धूपखेड़ पोलिंग बूथ में शत प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ है।बता दें वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जहां जिले भर में 77 फीसदी मतदान हुआ था वहीं इस बार पूरे जिले में 78.20 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं आदिवासी बाहुल्य धूपखेड़ा पोलिंग बूथ में सौ फीसदी मतदान संपन्न हुआ है।
वरिष्ठ अधिकारी करते रहे भ्रमण
जिले में पूरी मादतान प्रक्रिया निर्विघ्न,शांतिपूर्ण , निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संचालित की गई।किसी भी मतदान केंद्र में अप्रिय घटना घटित नही हुई।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैध ,एसपी निवेदिता नायडू,सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ मतदान केंद्रों कुसमहा,चिल्हारी, भरेवा,अमरपुर आदि का भ्रमण किया।
कलेक्टर की समझाइए पर पर किसमहां में शुरू हुआ मतदान
लोकतंत्र के महापर्व में उमरिया जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ 89 एवं मानपुर 90 पर मतदान जारी है।मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुशमाहा में कुछ स्थानीय समस्याओं को लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखने को मिली और वह मतदान केंद्र तो पहुंच गए थे लेकिन मतदान केंद्र के बाहर बैठकर मतदान करने से मना कर रहे थे।जैसे ही उक्त मामले की जानकारी जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को लगी त्वरित कलेक्टर उमरिया बुद्धेश कुमार वैद्य ,सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी एवं एसपी निवेदिता नायडू अपने पूरे अमले के साथ मतदान स्थल पर पहुंचा और मतदाताओं से अधिकारियों ने संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को जाना इसके साथ ही मतदान के महत्व को भी उनके समक्ष रखा।साथ ही इस बात का भी आश्वासन दिया कि जो भी छोटे बड़े काम है जिन किन्हीं कारणों से अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं उन्हें यथाशीघ्र प्रारंभ कर पूरा करने का काम किया जाएगा।
निर्विघ्न,शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने की ज़िले के मुखिया एवं समस्त प्रसाशन की टीम को बधाई एवं अनंतानंत शुभकामनाएँ
धूपखेड़ा,नरवार जैसे छेत्र में 100 प्रतिशत लक्ष्य के साथ पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष मत प्रतिशत अधिक रहा हैं।निश्चित रूप से इस उपलब्धि का श्रेय आपको जाता है जिस प्रकार से कम प्रतिशत वाले छेत्रों में जन जागरूकता,नुक्कड़ नाटकों,सभा के माध्यम से संभव हो सका है।ये इतिहासिक उपलब्धि,कुशल रणनीति,कड़ी मेहनत,लगनशीलता का फल है जो जिले के गौरव का विषय बना चुका है।
रिपोर्ट-योगेश खंडेलवाल उमरिया
Leave a comment