मुख्यमंत्री की घोषणा से युवाओं में खुशी में लहर
नारायणपुर 25 जुलाई 2024// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी सौगात दी है। राज्य शासन द्वारा राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए वित्त विभाग द्वारा 85 करोड़ 42 लाख रुपये से अधीक की राशि की स्वीकृति मिली है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इस लाइब्रेरी से उन छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके साथ ही अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मदद मिलेगी।
सीएम श्री साय के घोषणा के अनुसार प्रदेश के नगर पालिक निगम दुर्ग, अंबिकापुर, राजनांदगाँव और नगर पालिका परिषद् जशपुर में 500 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा और नगर पालिका परिषद् कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा, कांकेर, नारायणपुर, जांजगीर, बलौदाबाज़ार और नगर पंचायत कुनकुरी और लोरमी में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। जिले के युवा निरेन्द्र भण्डारी ने बताया कि वे इस घोषणा से बहुत खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह लाईब्रेरी बन जाने से हम जैसे युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए उत्तम सुविधा एवं संसाधन मिलेगी। वर्तमान में जिला मुख्यालय स्थित लाईब्रेरी में कम अभ्यर्थी ही बैठ पाते हैं, जिससे कहीं न कहीं हमें असुविधा होती थी लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हम नारायणपुर के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। अब इस बनने वाली लाईब्रेरी में एक साथ 200 अभ्यर्थी एक साथ बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे। इस घोषणा से खुश होकर सपना भौमिक, नाहिद परवीन सहित जिले के युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment