Policewala
Home Policewala जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित
Policewala

जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणाम घोषित

जिला सीधी

विधानसभा चुनाव में भाजपा को तीन, कांग्रेस को एक सीट पर मिली सफलता
——–
कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न
——–

विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना भवन में संपन्न हुई। प्रातः 8 बजे उम्मीदवारों तथा प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोले गए। सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग प्रेक्षक तैनात रहे। प्रातः 8 बजे निर्धारित कक्षों में सभी चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना आरंभ हुई। सबसे पहले रिटर्निंग आफीसर की टेबिल में डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की गई। प्रातः 8.30 बजे से ईव्हीएम से मतगणना आरंभ हुई। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 16-16 टेबिलों में चक्रवार मतगणना की गई। प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद इनकोर पोर्टल पर उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की गई। मीडिया सेंटर तथा कम्युनिकेशन सेंटर से मतगणना के संबंध में अद्यतन जानकारी लगातार उपलब्ध कराई गई। ईव्हीएम की मतगणना पूरी होने के बाद पाँच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान मतगणना से किया गया। प्रेक्षकों द्वारा चुनाव परिणामों की अनुशंसा करने के बाद रिटर्निंग आफीसरों ने विधानसभा चुनाव परिणामों की घोषणा की तथा विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।

मतगणना केन्द्र परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। केवल अधिकृत प्रवेश पत्रधारी व्यक्तियों को ही परिसर में प्रवेश दिया गया। वाहनों को जाँच पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया गया। मतगणना के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. रविन्द्र वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं की सतत मॉनीटरिंग की।

मतगणना के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) द्वारा सतत निगरानी रखते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न कराई गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव सुरक्षा बल के साथ मतगणना स्थल में तैनात रहे।

रिपोर्ट- सोनू गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...