Policewala
Home Policewala जिले के ग्राम पंचायतो में 19 जुलाई से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
Policewala

जिले के ग्राम पंचायतो में 19 जुलाई से जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन

नारायणपुर,

18 जुलाई 2024//जिले के सम्माननीय नागरिकों के शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण एवं चहुमुंखी कल्याण के लिये कार्य करना प्रशासन का ध्येय है। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में लोक शिकायतों के त्वरित निराकरण, विकास कार्यों के आवश्यकतानुसार स्वीकृत करने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन साधारण को पहुंचाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर हाट बाजार के दिन अलग-अलग तिथियों पर जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर शिविरों में जिला स्तर के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर दिन शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को ग्र्राम बिंजली में, शनिवार 27 जुलाई को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 9 अगस्त को ग्र्राम बड़ेजम्हरी में, गुरूवार 22 अगस्त को ग्र्राम बेनूर में, शुक्रवार 23 अगस्त को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 सितम्बर को ग्र्राम रेमावण्ड में, बुधवार 11 सितम्बर को ग्र्राम ओरछा में, शुक्रवार 20 सितम्बर को ग्र्राम कुरूषनार में, बुधवार 9 अक्टूबर को ग्र्राम कस्तुरमेटा में, गुरूवार 24 अक्टूबर को ग्र्राम फरसगांव में, शनिवार 2 नवम्बर को ग्र्राम कोहकामेटा में, शुक्रवार 8 नवम्बर को ग्र्राम धौड़ाई में, गुरूवार 21 नवम्बर को ग्र्राम छोटेडोंगर में, गुरूवार 19 दिसम्बर को ग्र्राम कुंदला में, बुधवार 4 दिसम्बर को ग्र्राम महिमागवाड़ी में जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उपरोक्त जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नारायणपुर ओरछा एवं सहायक नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा होंगे। शिविर समाप्ति के उपरांत आवेदन पत्रों की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में तत्काल इस कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। इन शिविरों में पुलिस अधीक्षक, वन मण्डलाधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति द्वारा अनिवार्य किया गया है। शिविर में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। शिविर आयोजन के संबंध में अपने-अपने जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा कर शिविर कार्यक्रम की जानकारी आम जनता को दिये जाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला जनपद पंचायतों की होगी।
शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, जनपद पंचायत, शिक्षा विभाग, ग्रामोद्योग विभाग तथा अन्य विभाग, विभागीय योजनाओं की प्रर्दशनी भी लगायेंगे। शिविर स्थल पर चिकित्सकों की उपस्थिति में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया जावेगा। विभागीय अधिकारी, विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों तथा शासन द्वारा संचालित विकास संबंधी एवं अन्य लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी से आम जनता को अवगत करायेंगे। लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए आम जनता को प्रोत्साहित किया जाना है। आम जनता को लाभ उठाने मे कोई कठिनाई आ रही हो तो समाधान शिविर स्थल पर उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा किया जावेगा। नारायणपुर जिले के उपरोक्त स्थल संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील होने के कारण शिविर स्थलों में पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर इन स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करेंगे। क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों, सांसदों, मंत्रीगणों एवं विधायकों को शिविर कार्यक्रम की सूचना मुख्य कार्यपाल

अधिकारी एवं जिला जनपद पंचायतों द्वारा दी जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

 

 

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

जबलपुर के पश्चिम मध्य रेल्वे के कोचिंग डिपो में भड़की आग

जबलपुर,मध्यप्रदेश जबलपुर शहर के पश्चिम मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो में उस...

न्यायालय स्पे0 पॉक्सो ने दोषी राजेश को 10 वर्ष का कारावास एवं 30 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया

फिरोजाबाद डीजीपी उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस...

फिरोजाबाद शहर में आगामी माह 17 नंबर 2024 को होनहार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

फिरोजाबाद फ़िरोज़ाबाद: राष्ट्रीय निषाद दल एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘होनहार प्रतिभा...