Policewala
Home Policewala जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना 2023 केबिनेट मंत्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ
Policewala

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कृषक व्याज माफी योजना 2023 केबिनेट मंत्री मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुआ

उमरिया- मध्यप्रदेश


प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान माफी योजना के तहत सागर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किसान माफी योजना का शुभारंभ किया, योजना के माध्यम से प्रदेश के किसानों को 2200 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदेश सरकार देगी।
प्रदेश सरकार की जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने जनपद मुख्यालय मानपुर स्थित लैम्पस सोसाइटी से जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के व्याज माफी योजना के आवेदन का शुभारंभ किया, उन्होंने बताया कि जिले के 6554 किसानों को 4 करोड 89 लाख रुपये का व्याज अनुदान मिल सकेगा, मानपुर सोसायटी के 150 किसानों को 13 लाख 19 हजार रुपये की व्याज माफी का लाभ मिलेगा, जनजातीय कार्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को खाद, बीज, खेती हेतु शून्य दर पर फसल ऋण, उपार्जन की व्यवस्था, सिचाई क्षेत्र में विस्तार, राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु कार्य कर रही है,
कलेक्टर डा क्रष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि यह आवेदन 17 मई तक भरे जा सकेंगे, ऐसे किसान जिनका मूलधन एवं व्याज सहित 2 लाख रुपये हो तथा 31 मार्च 2023 की स्थिति में डिफाल्टर हो योजना का लाभ मिलेगा, नवीन ऋण वितरण में किसानों व्दारा मूलधन की राशि खाते में जमा करने पर उतनी ही राशि का खाद बीज प्राप्त करने की पात्रता होगी, योजना का लाभ आयकर दाता, भूतपूर्व सैनिकों को छोड़कर 15 हजार रुपये से अधिक पेशन पाने वाले सेवा निव्रत्त शासकीय सेवक,, सांसद, विधायक, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगरपालिका, नगर निगम के अध्यक्ष, महापौर, क्रषि उपज मंडी, सहकारी बैंकों के अध्यक्ष, केन्द्र एवं राज्य सरकार के गठित निगम, मंडलों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष तथा शासकीय सेवक योजना के लाभ के पात्र नहीं होंगे, कार्यक्रम का संचालन रमेश मिश्रा ने किया,इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश मिश्रा,हरीश विश्वकर्मा,अशोक गुप्ता,ब्रजवासी गुप्ता जन संपर्क अधिकारी गजेंद्र जी, एसडीएम मानपुर कमलेश पुरी, तहसील दार, सहकारिता, जिला केन्दीय बैंक के अधिकारी, लाभान्वित किसानों के साथ ही पत्रकार एवम गणमान्यजन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कुलदीप गुप्ता

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...