जिला सीधी
कलेक्टर श्री साकेत मालवीय द्वारा जिले में विगत दिनों असमय बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों में संभावित नुकसान का आंकलन करने के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर श्री मालवीय ने आज तहसील गोपद बनास के ग्राम तेगवा, सिरसी एवं बरंबाबा का भ्रमण कर असमय बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने किसान भाइयों से चर्चा भी की तथा आश्वस्त किया है कि फसल नुकसान का पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सर्वे कार्य कर आंकलन किया जाएगा तथा शासन के नियमानुसार राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कलेक्टर ने राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों का संयुक्त दल गठित कर फसल नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पशुधन नुकसान तथा घरों में हुए नुकसान का आंकलन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया पाठक, तहसीलदार श्रीमती जान्हवी शुक्ला, सीईओ जनपद पंचायत श्री अशोक तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment