कटनी मध्य प्रदेश
धान उपार्जन को लेकर कटनी जिला प्रशासन इन दिनों बड़ा ही सजग है जिला पंचायत सीईओ एवं कलेक्टर द्वारा लगातार किसानों के हित में उपार्जन संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ के निर्देशन में भ्रष्टाचार में लिप्त रिकवरी वाले सेल्समैन कछारगांव बड़ा उपार्जन केंद्र के प्रभारी रघुवीर बागरी को हटवाया गया था जिसमें दशरमन समिति प्रबंधक द्वारा उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पत्र जारी करते हुए रघुवीर बागरी को उपार्जन केंद्र कछारगांव बड़ा प्रभारी से हटाकर संदीप चक्रवर्ती को प्रभारी आदेश में बनाया गया था लेकिन अब समिति प्रबंधक द्वारा ही जूनियर सेल्समैन संदीप चक्रवर्ती को धमकाते हुए बोला जा रहा है कि रघुवीर बागरी ही उपार्जन का काम करेगा कछारगांव बड़ा में उपार्जन केंद्र प्रभारी पर केवल नाम तुम्हारा रहेगा बाकी काम रघुवीर बागरी द्वारा ही किया जाएगा दशरमन समिति प्रबंधक संतोष दुबे और हटाए गए प्रभारी की सांठ गांठ से चलते जिला प्रशासन के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जबकि जिला प्रशासन द्वारा साफ निर्देश किया है की खरीदी केंद्र में भ्रष्टाचार में लिप्त जिन्होंने गड़बड़ी की है ऐसे किसी भी कर्मचारी को संलग्न ना किया जाए लेकिन समिति प्रबंधक द्वारा जिला प्रशासन के आदेश एवं मनसा पर पानी फेरा जा रहा है दशरमन समिति प्रबंधन द्वारा हटाए गए प्रभारी के द्वारा उपार्जन केंद्र कछारगांव बड़ा में किसानों से खुलेआम लूट कराई जा रही है जिसमें पूरी पूरी संलिप्तता समिति प्रबंधक संतोष दुबे की नजर आ रही है
इस संबंध में वर्तमान कछारगांव बड़ा उपार्जन केंद्र प्रभारी संदीप चक्रवर्ती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दशरमन के समिति प्रबंधक संतोष दुबे द्वारा ही बोला गया है कि तुम्हारा नाम बस रहेगा और खरीदी का काम रघुवीर बागरी द्वारा ही किया जाएगा
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment