जिला सीधी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने आगामी 03 दिसम्बर को विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा के लिये मतगणना स्थल शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय (पुराना भवन) का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना के लिये सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने मतगणना कक्ष की सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए। कंट्रोल यूनिट से मतों की गणना विधानसभावार निर्मित कक्षों में की जायेगी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से इस बार अभिकर्ताओं तथा अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश की पृथक-पृथक व्यवस्था रहेगी। ईटीपीबीएस तथा डाक मतपत्रों की गणना पृथक से रिटर्निंग आफिसर के कक्ष में की जायेगी। मतगणना के परिणामों के टेबुलेशन के लिए पृथक कक्ष में व्यवस्था रहेगी।
इसके उपरान्त शांतिपूर्ण मतगणना सम्पन्न कराने के लिये तथा अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिये बैरिकेटिंग के लिये जगह चिन्हांकित की गयी तथा चिन्हांकित स्थान पर बैरिकेटिंग करने के लिये निर्देशित किया गया।
उनके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निंग ऑफिसर सीधी नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, धौहनी आर पी त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सोनू गुप्ता
Leave a comment