Policewala
Home Policewala जिला जेल में दो दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं बंदी स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न
Policewala

जिला जेल में दो दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण एवं बंदी स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

चिकित्सक दल ने 28 बिन्दुओ पर दी जानकारी,जेल प्रहरी आपात स्थिति में बंदी को दे सके प्राथमिक उपचार

जेल अधीक्षक डी. के. सारस ने बताया कि महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं राजेश चावला एवं जेल उप महानिरीक्षक (कल्याण) एमआर पटेल तथा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के निर्देश के परिपालन में जेल में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं प्राथमिक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व जिला जेल में प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।शिविर में जेल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्राथमिक चिकित्सा का व्यवहारिक ज्ञान रहे। इस हेतु प्रशिक्षण प्राथमिक चिकित्सा के आधारभूत तथ्यो का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य यह है कि जेल में ड्यूटी कर रहे प्रहरी को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी रहे ताकि वे ड्यूटी करते समय आपात स्थिति में बंदी की जीवन रक्षा कर सके।

28 बिन्दुओ पर विस्तार से दी जानकारी

जिला जेल में बंदियों को चिकित्सक तक पहुंचाने के लिए प्राथमिक उपचार विषय पर जानकारी देते हुए चिकित्सक दल ने 28 बिन्दुओ पर विस्तार से जानकारी दिये जिसमे उद्देश्य एवं जबाबदारी , मानव शरीर, दुर्घटना रिपोर्टिंग व रिकार्डिंग ,कार्य स्थल पर दुर्घनाओ की चर्चा, फस्र्ट एड बाक्स की जानकारी एवं उपयोग की विधि , दुर्घटना का आंकलन और इमरजेंसी में जल्द सुरक्षित एवं प्रभावी तरीके से कार्य करना ,हृदय एवं सांस का पुनर्चलन की प्रायोगिकि सीख , छोटे घाव, चोट एवं खरोचो की निपटान , जलने पर देखभाल , दम घुटना ,बेहोश होना, बोट एवं घाव से खून बहना , मधुमेह या डायबिटीज , दमे की शिकायत या अस्थमा , हड्डी का टूटना या फेक्चर, पक्षाघात या पैरालिसिस या स्टोक , भंयकर एलर्जी या एनाफायलैक्टिक शॉक , हार्ट अटैक और एंजाइना ,जहर का सेवन या Poisoning 20 आंखो में चोट , हड्डी, जोड़ और मानपेशियों में चोट , हड्डी, मांसपेशियों और जोडो में चोट एवं रीढ़ की हड्डी में चोट , छाति की चोट , सांप काटना , आपात स्थिति में कार्य करना , स्वचालित बाहरी रक्तस्त्राव को नियंत्रित करना, बिजली से करट लगने पर, प्रारंभिक बचाव, विषय पर जिला चिकित्सालय उमरिया के डॉ. राजीव लोचन द्विवेदी एम.डी. मेडिसिन, एवं डॉ. बी.के. प्रजापति शल्य किया विशेषज्ञ, डॉ एल.एन. रुहेला हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. मुकुल तिवारी चिकित्सा अधिकारी तथा डॉ. ए.के. प्रजापति दन्त रोग चिकित्सक द्वारा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण जेल के अधिकारी/कर्मचारी को दी गई।

इस अवसर पर जेल में परिरुद्ध बंदियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कुल 55 बंदियो का उपचार/परीक्षण कर 5 बंदियों की खून की सम्पूर्ण जांच जिसमें किडनी, लीवर एवं टाईफाईड तथा सी बी सी जांच कुल 19 बंदी जिसमें आंख, पेट की जांच, एक्स रे तथा सी टी स्कैन जांच के लिए जिला अस्पताल उमरिया रेफर किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

जेल चिकित्सक डॉ. एस.के. जैन, एवं ड्यूटीरत प्रहरी तथा अधिकारी/कर्मचारी, एवं जिला चिकित्सालय के लैब टेक्नीशियन अंशुल विश्वकर्मा, जय प्रकाश साहू, सीताराम विश्वकर्मा उपस्थित रहे। जेल में ड्यूटीरत प्रहरी ने बंदियों को अनुशासन में रखकर शिविर में सम्मिलित कराया।

रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...