छतरपुर
!! पुलिस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी अमित सांघी ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, पति सहित 4 आरोपी गिरफ्तार !!
!! पत्नी के चरित्र पर संदेह के शक पर पति ने छात्रों को दी थी जान से मारने की सुपाड़ी शहर के स्टेडियम में बनाई गई थी रूपरेखा !!/ महाराजा कालेज में लेब असिस्टेंट के पद पर पदस्थ राहुल शुक्ला ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के शक में छात्रों को 6 लाख रुपये में अपनी पत्नी की हत्या करने की सुपाड़ी दे डाली, यह पूरी रूपरेखा शहर के स्टेडियम में बनाई गई जहाँ पर मृतक महिला के पति ने छात्रों से मिलकर छात्रों को एक लाख रुपये नकद दे दिए, इसके बाद आरोपियो ने रेकी शुरू कर दी, और भैसासुर मुक्तिधाम के पीछे बाइक से पहुंचे युवकों ने बाइक से जा रही महिला को पहले टक्कर मारी और फिर गोली मार दी गोली लगने से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मामले के खुलासे के लिए एसपी अमित सांघी के निर्देशन में टीम बनाई गई जिसने एएसपी विक्रम सिंह सीएसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी सहित पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए महिला की हत्या करने के मामले में उसके पति राहुल शुक्ला व अजय सिंह परमार कर्री, प्रदुमन सिंह लालपुर, राजवीर बुंदेला ललितपुर, केशव राजा बुंदेला पहरा को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एक 12 बोर का देसी कट्टा 315 बोर का देसी कट्टा 5 मोबाइल 20,100 रुपए जप्त किए हैं
इनकी रही अहम भूमिका
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्य निरी, अरविंद सिंह दांगी थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि, रवि उपाध्याय, उनि देवेन्द्र सिंह यादव, उनि, छत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा, मनोज साहू, ओमपाल सिंह, राजेश पाठक, पवन कुमार, आरक्षक रूपेश कबीर, कपिन्द्र सिंह घोष, रामशरण त्रिपाठी, सतेन्द्र यादव, राजेश पटेल, सायबर सेल प्रभारी उनि सिद्धार्थ शर्मा, प्रधान आरक्षक संदीप सिंह तोमर, किशोर रैकवार, आरक्षक धर्मराज पटेल, राहुल भदोरिया, विजय सिंह सायबर सेल छतरपुर, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक विकास सिंह, सतीष थाना यातायात की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
पुलिसवाला क्राइम वयूरो रामप्रकाश सेन की रिपोर्ट
Leave a comment