शुभ त्रिपाठी के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम खेलेगी शहडोल से मैच
ब्यूरो चीफ पन्ना मध्यप्रदेश
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया है आयोजन
पन्ना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में क्रिकेट को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है छोटे बच्चों को एसोसिएशन प्रशिक्षित कर प्रोत्साहित कर रहा है प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पूरे प्रदेश का टूर्नामेंट सागर में आयोजित किया गया है इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों की टीम कप्तान शुभ त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सागर के लिए रवाना हो गई टीम के कप्तान शुभ त्रिपाठी ने बताया कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम पहला मैच शहडोल से खेलेंगे और हम पन्ना जिले का नाम आगे बढ़ाना चाहते हैं हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी है और हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे और हमारी टीम से कई खिलाड़ियों का चयन प्रदेश की टीम के लिए होगा।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष लतीफ खान ने बताया कि छत्रसाल स्टेडियम में सोहेल खान और शकील बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है और पूरे जिले की बच्चों को इस टीम में शामिल किया गया है। अधिकतर नियमित क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी है इस कारण हमें उम्मीद है हमारे बालक अच्छा खेल खेल कर सफलता प्राप्त करेंगे और पन्ना का नाम रोशन करेंगे।
लतीफ मोहम्मद ने बताया कि अंडर 14 टीम के खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं। सागर में आयोजित टूर्नामेंट में खेलने के बाद जिन बच्चों का सिलेक्शन होगा वह प्रदेश तो खेलेंगे ही पढ़ाई में भी अतिरिक्त अंक इन्हें प्राप्त होंगे। खिलाड़ी का संपूर्ण खर्चा एसोसिएशन द्वारा उठाया जा रहा है। सागर में रुकने भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है जो खिलाड़ी सागर के लिए रवाना हुए हैं उसमें उमंग यादव, जयराज सिंह, जतिन साहू, प्रिंस पाठक, अध्ययन उपाध्याय, साकिब खान, सक्षम विश्वकर्मा, आतिफ खान ओम शुक्ला संकल्प मिश्रा जैसे खिलाड़ी प्रमुख है।
Leave a comment