मंडला
निवास विकासखंड संकुल केंद्र मनेरी हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला और भी ज्यादा गर्माता जा रहा है । मध्य प्रदेश बोर्ड शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार मनेरी स्कूल को c m राइस स्कूल का दर्जा मिला है सुनने में यह बड़ा ही अच्छा लगता है परंतु मनेरी हायर सेकेंडरी स्कूल में राजनीति माहौल की सरगर्मी और भी बढ़ गई है ठंडा होने का नाम नहीं ले रहे कहा जाए तो सीधे शब्दों सी एम राइस स्कूल के संचालन हेतु वर्तमान प्राचार्य शुभेंदुकुमार दास रसायन व्याख्याता को प्रिंसिपल के रूप में बागडोर संभालने के लिए आदेशित किया गया परंतु सुनने में आता है की नियम के बड़े पक्के हैं और बड़े सख्त हैं पर इस स्कूल की हवा पानी इनको ही चेंज कर दिया है उनके नियम व सख़्तता पन सरकार के कोर्ट नियम कानून के ऊपर है मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल ने अतिथि शिक्षक भर्ती को लेकर आदेशित किया पर पूरे पूरे ढाई महीने बीत जाने के बाद भी आज तक अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाए कोर्ट के नियम अनुसार पैनल विधि अनुसार स्कोर कार्ड को देखते हुए B.Ed,d.Ed पढ़ाई का स्तर को ध्यान में रखते हुए अतिथि शिक्षकों की भरती की जानी थी परंतु मनेरी हाई स्कूल प्राचार्य अपनी अडीयल तानाशाही रवैया से दो दो बार एसएमडीसी की बैठक में शिक्षकों की भर्ती चयन के निर्णय को दरकिनार करते हुए अपनी मनमर्जी राजनीति में लिप्त शिक्षकों की भर्ती कर ली गई है जो की कोर्ट के आदेश का सीधा-सीधा उल्लंघन है परंतु सत्ता के रहते सब जायज है,,
सुनने में यह भी आया है कि जिन अतिथि शिक्षकों की भरती इन्होंने की है इन शिक्षकों के ऊपर एस एम डीसी समिति बैठक में पालक शिक्षक संघ के सदस्यो ने आपत्ति दर्ज करते हुऐ प्रस्ताव पारित की है पर प्रचार ने यह साबित कर दिया की कोर्ट के नियम से स्कूल नहीं चलता बल्कि प्राचार्य के मनमर्जी से चलता है ।
1,,बगैर विज्ञप्ति निकाले बायोलॉजी वाले शिक्षक को केमिस्ट्री पढ़ाने के लिए भरती कर लिया जबकि केमिस्ट्री विषय के स्वयं ही लेक्चरर हैं
2,, कॉमर्स संकाय में पढ़ाई स्तर, व पैनल, को स्कोर कार्ड को B.Ed, को भी महत्व ना देते हुए आपत्ती जनक अतिथि शिक्षक की भर्ती किया गया है
3,, एस एम डीसी समिति ने जिस अतिथि शिक्षक की भरती की है उसे प्रवेश नहीं दिया जा रहा
4,, इन अतिथि शिक्षकों की पैरवी कर भर्ती कराने केंद्रीय मंत्री माननीय फग्गन सिंह कुलस्ते जी भी कूद पड़े शिक्षा का मंदिर, मनेरी स्कूल राजनीति का सबसे बड़ा अखाड़ा बनते नजर आ रही है
5,, प्राचार्य के इस रवैया से पूरा संकुल परेशान है आए दिन कुछ ना कुछ नया बखेड़ा खड़ा होता रहता है वही स्टॉप में भी दहशत बनी रहती है
6,, सारी समस्याओं की जानकारी सहायक आयुक्त शिक्षा अधिकारी मंडला को लिखित रूप से ज्ञात कर दी गई है पर कहीं ना कहीं इसमें भी मिली भगत ही सिद्ध हो रहा है
7,,सत्यम नामदेव द्वारा
नहीं दिया जा रहा
8, तिमाही परीक्षा प्रारंभ हो गई लेकिन आज दिनांक तक सुनियोजित तरीके से अतिथि शिक्षक भर्ती नहीं हुई
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment