जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन की मौजूदगी हुआ भूमि पूजन
घंसौर
तहसील मुख्यालय घंसौर की बहुप्रतीक्षित मांग कही जाने वाली शांति नगर बस स्टैंड रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, जिला कलेक्टर अक्षत सिंघल के निर्देश पर विगत 28 फरवरी बुधवार को भूमि दानकर्ता, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क निर्माण हेतु भूमि पूजन सम्पन्न हुआ जिसके तत्काल बाद सड़क पर जेसीबी लगाकर साफ सफाई शुरू कर दिया गया है बताया गया है जनप्रतिनिधियों द्वारा सतत रूप से जिला प्रशासन से घंसौर के तहसील तिराहे पर घंसौर – लखनादौन रोड से होकर शांति नगर बस स्टैंड की ओर जाने वाली कच्ची सडक को कांक्रीट सड़क बनाये जाने की मांग उठाई जाती रही है बताया गया है कि प्रीमियम आई आर इन्फ्रा द्वारा उक्त सडक का निर्माण कराया जा रहा है 6 मीटर चौड़ी रोड का निर्माण बस स्टैंड तक किया जाएगा इसके उपरांत बस स्टैंड से हाईस्कूल तक के निर्माण में अब भी पेंच फंसा हुआ है, जबकि तहसील तिराहा मुख्य सड़क से बस स्टैंड तक निजी स्वामित्व की भूमि के भूमि स्वामी संदीप दुबे एवं सीमांत तिवारी द्वारा सड़क निर्माण के लिए अपनी भूमि दान कर दिया गया है ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में लगभग 12 मीटर चौड़े कच्चे ग्रेवल सडक का निर्माण कराया गया था जिससे बारिश के मौसम में वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है कई वर्षों से उठाई जा रही बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है शीघ्र ही बस स्टैंड तक पक्की सड़क बनकर तैयार हो जायेगी। पंडित राजेश दुबे ने पूजन के बाद कुदाली चलाकर शुभारंभ किया, सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन में मुख्य रूप से एसडीएम बिशन सिंह गौड़, तहसीलदार अमृत लाल धुर्वे, नायब तहसीलदार अरूण दुबे की उपस्थिति में सड़क के लिये भूमि दान करने वाले संदीप दुबे, सीमांत तिवारी के अलावा सरपंच श्रीमति विमला विष्णु तेकाम, जनपद सदस्य चंद्रशेखर चतुर्वेदी, पंडित राजेश दुबे, उपसरपंच सचिन जैन, रिख्खी लाल बकौड़े, विजय तिवारी, राजेंद्र पटेल, मनोज यादव, भारत यादव, रामकिशन यादव, कोक लाल यादव, अनंत मरकाम, पूरन चक्रवर्ती, विष्णु तेकाम, संदीप पटेल, देव प्रताप सोलंकी, प्रदीप धुर्वे, पटवारी संदीप उइके, सचिव गोविंद रजक सहित बड़ी संख्या में प्रमुख जन मौजूद रहे।
रिपोर्टर – अमन अवधिया
Leave a comment