उमरिया मध्यप्रदेश
प्रदेश के माननीय राज्यपाल ने उमरिया जिला निवासी अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार पद्म श्री जोधइया बाई को उनके आवास के जीर्णाेद्धार हेतु एक लाख 50 हजार रुपये तथा उमरिया जिले में आदिवासी कला केंद्र की स्थापना के लिए 5 लाख रुपये विवेकानुदान मद से मंजूर किये हैं, जिसका चेक कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने लोढ़ा स्थित जनगण तस्वीरखाना पहुंचकर पद्मश्री जोधईया बाई को सौंपा । इस अवसर पर एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल, जनगण तस्वीरखान के संचालक निमिष स्वामी सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे
कलेक्टर डा के डी त्रिपाठी व्दारा जोधइया बाई बैगा का नाम प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त करने के आवश्यक एस ई सी सी में नहीं होने के कारण आवास का लाभ दिलाने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन तथा माननीय राज्यपाल मध्यप्रदेश शासन को भेजा गया था। पद्मश्री अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जोध इया बाई बैगा के आवास के जीर्णाेद्धार हेतु अनुदान उपलब्ध कराने हेतु उमरिया जिला वासियों, जिला प्रशासन तथा कला एवं संस्कृति प्रेमी लोगों ने माननीय राज्यपाल महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
संवाददाता- इनायत अहमद
Leave a comment