Policewala
Home Policewala जियो टावर लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख 69 हजार रु की ठगी: आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
Policewala

जियो टावर लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख 69 हजार रु की ठगी: आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार

डिंडौरी मध्य प्रदेश

जियो टावर लगाने के नाम पर महिला से 7 लाख 69 हजार रु की ठगी: आरोपी को कोतवाली पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार
इन दिनों सायबर ठगों के द्वारा तरह तरह के प्रलोभन देकर आम लोगों को ठगने का कारोबार चरम पर है,कभी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर, कभी लॉटरी के नाम पर तो कभी लग्जरी वाहनों के ऑनलाइन बिक्री के नाम पर आमजन ठगी का शिकार हो रहे हैं, कुछ ऐसा ही मामला डिंडौरी नगर में सामने आया है, जहाँ ठगों ने एक महिला को जियो टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।
फरियादिया ‌द्वारा कोतवाली थाना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक को लिखित आवेदन देकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की, जिस पर वाहनी सिंह पुलिस अधीक्षक डिंडोरी द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर थाना कोतवाली डिंडोरी के उप निरीक्षक अनुराग जामदार को गंभीरता से उक्त प्रकरण में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर थाना कोतवाली डिंडोरी में अपराध के 439/2024 धारा 420,34 ताहि का कायम किया गया अज्ञात आरोपी के द्वारा एक समाचार पत्र में जीयो कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की गई थी सायबर सेल की मदद से प्राप्त मोबाइल नबंर के उपयोगकर्ता को दस्तयाब करने हेतु गठित टीम को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जिला झज्जर (हरियाणा) रवाना किया गया था, आरोपी को थाना कोतवाली पुलिस डिंडोरी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शातिर ठगी करने वाला अभिययुक्त रविन्द्र दलाल पिता धर्मवीर जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी अशोदा सीवान तहसील बहादुरगढ़ जिला झज्जर (हरियाणा) है जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करता था, समाचार पर्चा में अपना फर्जी विज्ञापन डाल कर वह बताता है कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर जिओ कंपनी का 5 जी मोबाइल टावर लगवाता है तो उसे 70 लाख एडवांस और 50,000 रुपये हर महीने दिये जाएंगे। टावर के रखरखाव के लिए 02 व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। विज्ञापन देखकर कई लोग इसके लालच में आ जाते, जिसके पश्चात आरोपी उससे संपर्क करते हैं और बातचीत करके उसे बड़े-बड़े सपने दिखाते हैं और अपने मोबाइल से कुछ फर्जी कागजात बनाकर उस व्यक्ति को भेजता था जब वह व्यक्ति अपनी जमीन पर मोबाइल टावर लगवाने की सहमति प्रदान कर देता है तो उसके पश्चात आरोपी का खेल शुरू होता है और वह अलग-अलग बात का बहाना बनाकर उस व्यक्ति से पैसे ऐंठता था, इसी प्रकार का झांसा देकर आरोपी ने डिंडोरी के रहने वाली एक महिला के साथ अलग-अलग बात का बहाना बनाकर 07 लाख 69 हजार रुपये किस्तों में अलग अलग बैंक खाती में जमा कराकर ठगी की थी। पुलिस ने मामले में आरोपी को 22 मई को दिल्ली के आगे हरियाणा राज्य के बहादुरगढ़ एरिया में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग 04 मोबाइल फोन, 07 सिम 01 स्मार्ट वाच 3 एटीएम कार्ड व 50000 रुपए नगद बरामद किए गए तथा आरोपी के ऐयू स्मार्ट बैंक में जमा राशि पर होल्ड लगाया गया है एवं आरोपी से पूछतांछ कर अन्य ठगी के मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
आरोपी की पतासाजी में टीम में उप निरीक्षक अनुराग जामदार, के एन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सिराज अखलेश श्रीवास आर विनोद माहोर सायबर सेल मुकेश प्रधान का योगदान रहा

रिपोर्ट-अखिलेश झारिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...

इंदौर में पहली बार श्री तिलकेश्वर पार्श्वनाथ प्रभु का 31 घंटे का अखंड जाप

इंदौर मध्य प्रदेश मुनिवर श्री ऋषभचंद्रसागर म. सा. की निश्रा एवं श्री...

जबलपुर को उसका अधिकार मिले…पुणे वायुसेवा तथा नियमित ट्रेन आरम्भ हो…

जबलपुर   आज जबलपुर संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा सांसद...

बिना माचिस के हवन कुण्ड में आग लगाना, आग से खेलना के प्रायोगिक कार्यक्रम से किया अन्धविश्वास पर वार

फिरोजाबाद सिरसागंज:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान...