इंदौर मध्य प्रदेश
जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया सर के नेतृत्व एवं जिला मिशन समन्वयक डॉक्टर वंचना सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आज दिनांक 6 जनवरी 2025 “वन स्टॉप सेंटर (OSC) और जिला महिला सशक्तिकरण केंद्र (DHEW) द्वारा कृष्णा बाग कॉलोनी, इंदौर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। सामुदायिक संवाद के माध्यम से समस्याओं पर चर्चा की गई।इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें सुरक्षा, कानूनी सहायता, काउंसलिंग और पुनर्वास सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना था। यह कार्यक्रम महिलाओं के आत्मनिर्भरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।”
महिला कानून ,महिला अधिकार एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, ऊर्जा डेस्क , वन स्टॉप सेंटर आदि का प्रचार प्रसार भी किया गया। DHEW की स्टाफ सेजल बाथम, वन स्टॉप सेंटर की कैसवर्कर मधुबाला हल्दी , अक्षर सामाजिक सेवा समिति की दीपमाला यादव ने सामुदायिक संवाद में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए डोर टू डोर संपर्क किया और महिलाओं एवं आम जनता से चर्चा की।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment