Policewala
Home Policewala जसो पुलिस की बडी कार्यवाही-ग्राम चुनहा में एक किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
Policewala

जसो पुलिस की बडी कार्यवाही-ग्राम चुनहा में एक किलो 600 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

मैहर मध्य प्रदेश

दिनांक 15/04/24 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चुनहा में सुग्रीव कोरी अपने घर के समाने प्लास्टिक की डिब्बे में गांजा रख कर आने जाने वाले लोगों को 50-50 रुपये की पुडिया बना कर गांजा विक्री करने हेतु खडा है जो मुखबिर की सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हो ग्राम चुनहा पहुचे जो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार एक व्यक्ति अपने घर के सामने दस्तयाब हुआ । जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुग्रीव उर्फ भोला कोरी पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 33 साल निवासी चुनहा का होना बताया । जिसके डिब्बे की तलासी ली गई तो उसमें 48 नग अखबारी कागज की पर्चिया 350 रुपये नगदी एंव 01 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 16000/- रुपये मिला । उक्त गांजा के संबंध में दस्तावेज पूछे गये जो नही होना बताया । मामला धारा 8/20 (बी)एनडीपीएस एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई एंव थाना जसो में अप.क्र. 102/24 धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

जप्त मशरूका 48 नग अखबारी कागज की पर्चिया ,350 रुपये नगदी एंव अवैध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 600 ग्राम कीमती 16000/- रुपये ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम– सुग्रीव उर्फ भोला कोरी पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 33 साल निवासी चुनहा थाना जसो ,जिला सतना

सराहनीय भूमिका निरीक्षक रोहित यादव थाना प्रभारी जसो,उनि.के.एन मिश्रा, प्रआर संत कुमार ,संजय सिंह, आर.राहुल द्विवेदी, रावेन्द्र रायकवार ,मआर सौरभी चौरसिया की विशेष भूमिका रही

रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...