इंदौर मध्य प्रदेश 22 मार्च, 2023
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इंदौर जिले में असमायिक वर्षा और ओलावष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का खेतों में पहुंचकर जायजा लिया। श्री सिलावट आज सांवेर क्षेत्र के खेतों में पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से चर्चा की और नुकसानी के संबंध में मुआयना किया।
असामयिक बारिश और तेज हवा के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कहीं-कहीं फसलों के खेत में गिर जाने से क्षति होना कृषकों द्वारा बताया गया। साथ ही गेंहू की चमक पर प्रभाव पड़ने से गेहूं का बाजार भाव भी उचित न मिलने की आशंका कृषकों द्वारा व्यक्त की गई। सिलावट ने किसानों को आश्वस्त किया कि संकट की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। किसानों को पूरी मदद मुहैया कराई जायेगी। सिलावट आज कदवाली बुजुर्ग सहित अनेक गांवों में पहुंचे थे और उन्होंने यहां नुकसानी का मुआयना किया। सिलावट ने फसलों में हुयी नुकसानी का पता करने के लिए तुरंत सर्वे प्रारंभ करने के निर्देश है। उन्होंने इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी से चर्चा कर निर्देश दिए हैं कि जिले में पिछले दिनों हुयी अतिवृष्टि/ ओलावृष्टि को देखते हुए खेतों का सर्वे अविलंब प्रारंभ कर नुकसानी का आंकलन किया जाए। सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि सर्वे से कोई भी क्षेत्र वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सर्वे वास्तविक और जमीनी स्तर पर हो। उन्होंने कहा कि संकट की हर घड़ी में राज्य सरकार किसानों के साथ है। सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के हितों के प्रति बेहद संवेदनशील और हमेशा चिंतित रहते हैं। मुख्यमंत्री जी ने भी वरिष्ठ स्तरों पर अतिवृष्टि और ओलावृष्टि की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment