सरवाड़/केकडी़
भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई सरवाड़ की बैठक मंडी प्रांगण में रामेश्वर गौड की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में श्री रामेश्वर मिस्र संभाग अध्यक्ष ममता साहू, संभाग महिला प्रमुख नारायण सिंह, संभाग जैविक प्रमुख राम प्रसाद कुमावत, संभाग बीज प्रमुख सत्यनारायण प्रजापत, केकड़ी जिला अध्यक्ष ने भाग लिया बैठक में किसनो की ज्वलंत समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया वर्तमान में हुई अतिवृष्टि खरीफ 2024 मै किसानो के खेतों में बोई गई फसलें ज्वार बाजरा मक्का उड़द मूंग फली तिल्ली कपास आदि फसले जल भराव के कारण समूल नष्ट होने के कगार पर है जिससे बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसी कारण खरीफ फसलों में हुए नुकसान से तहसीलदार को ज्ञापन सौप कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाते हुए बीमा कंपनीयों को दिशा निर्देश दिलावें एवं कृषि विभाग राजस्व विभाग द्वारा खराब हुई फसलों का भौतिक सत्यापन सुचारू करवाने का कष्ट करें तहसीलदार सरवाड़ को ज्ञापन देकर हर किसानों के खेत का आकलन कर सरकार व किसान संघ को अवगत करने का श्रम करें ताकि खराब हुई फसलों का आदान अनुदान व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लाभ दिलावें साथ ही आगामी रबी फसल हेतु रासायनिक उर्वरकों की आपूर्ति मांग के अनुसार सुनिश्चित करावें एवं डीलरों किसान भाइयों के साथ कालाबाजारी कर किमत से अधिक राशि वसूलने वालों पर कार्यवाही कर कालाबाजारी रुकवाए इसी प्रकार रबी वर्ष 2022 का अभी तक आदान अनुदान एवं 2023 प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ दो वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी किसानों को नहीं मिल पाया है प्रधानमंत्री बीमा योजना का बीमा अभी तक बीमा कंपनी द्वारा किसानों के खाते में भुगतान नहीं किया गया है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि फसल नुकसान का किसानों की पूर्ति हेतु प्रधानमंत्री बीमा राशि एवं सरकारी आवेदन अनुदान विभाग से किसानों को अतीत शीघ्र राशि का भुगतान करने की कृपा करें आशा और विश्वास के साथ श्री भंवरलाल वैष्णव विद्युत प्रमुख श्री बजरंग लाल जाट सूर्य नारायण सिंह बालूराम कुमावत रामराज कुमावत कानाराम प्रजापत शिवराज जी धाकड़श्री रामकिशन चौधरी तहसील उपाध्यक्ष श्री रामनिवास वैष्णव लक्ष्मण जीश्री लक्ष्मी चंद जी टेलर सहकारिता प्रमुख श्री रामेश्वर लाल चौधरी राजस्व प्रमुख सुरेश प्रजापत,जमुना देवी गूजर महिला प्रमुख आदि कार्य कर्ता उपस्थित रहे
रिपोट-शिवशंकर वैष्णव
Leave a comment