Policewala
Home Policewala जल जीवन मिशन अंतर्गत रेमावण्ड में की गई नई पहल
Policewala

जल जीवन मिशन अंतर्गत रेमावण्ड में की गई नई पहल

योजना से गांव के हर घर पहुंच रहा शुद्ध पेयजल

नारायणपुर, 31 जुलाई 2024// जिले में जल जीवन मिशन योजना के तहत् अब दूर दराज के गावों में लोगों को पीने के लिए साफ पानी उनके घर तक नल कनेक्शन देकर पहुंचाया जा रहा है। योजना के तहत् हितग्राही श्रीमति संत्रीनबाई कोर्राम, पति जुगदर कोर्राम जिले के विकासखण्ड नारायणपुर से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम रेमावण्ड के निवासी है। सोलर पंप के माध्यम से घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की पूर्ति की जा रही है। गांव की जनसंख्या वर्ष 2021 के आधार पर लगभग 650 जनसंख्या वाले इस ग्राम में 91 परिवार नल कनेक्शन लग चुका है, इस ग्राम के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि एवं मजदूरी और वन्य संसाधनों पर निर्भर रहते हैं। जिसमें मुख्य रूप से धान का फसल लगाया जाता है और यहां की मुख्य बोली गोंडी है।
हितग्राही श्रीमति संत्रीनबाई कोर्राम ने बताया कि पहले उन्हे गली में लगे सार्वजनिक हैण्डपंप से पानी लाना पड़ता था और घर तक पानी ढोकर लाने में परेशानी होती थी। कई बार भीड़ होने कारण कतार में लगना भी पड़ता था। साथ ही साथ बरसात के दिनों में परेशानी और भी बढ़ जाती थी। घरेलू काम के कारण मेरे बच्चों को स्कुल आंगनबाड़ी के लिए देरी हो जाता था। घर-घर में नल लग जाने से समय की बचत हो रही है और काम पर जाने और घर की देख भाल में सुविधा हो रही है। धन्यावाद देना चाहती हूं माननीय श्री प्रधानमंत्री जी को जिन्होंने इस योजना को चालू किया और हम सबके घर में पानी पहुंचाया।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...