छत्तीसगढ़
उत्तर बस्तर कांकेर,
’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जिले के कांकेर विकासखंड के गांव तेलावट में शिविर आयोजित किया गया, जहां ’मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी’ के जरिए जलजीवन मिशन अंतर्गत लाभान्वित हितग्राही लक्ष्मी चिराम ने बताया कि पहले घर के नजदीक पेयजल का कोई साधन नहीं था और पीने के पानी के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता था। इसके कारण समय व श्रम भी अधिक लगता था और पानी लाने में अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि जब से घर में जलजीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन लगा है, तबसे उन्हें पीने के स्वच्छ पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता। अब घर में ही सुबह और शाम साफ पेयजल मिलता है, जिससे समय व श्रम की बचत भी होती है। लक्ष्मी चिराम अब घर में ही पेयजल मिलने पर बहुत खुश हैं। उन्होंने इसके लिए केन्द्र सरकार और इस योजना के प्रति आभार प्रकट किया है।
( कांकेर ब्यूरो)
Leave a comment