रायपुर
नया सवेरा फाउंडेशन के द्वारा पिछले वर्ष की तरह दिसंबर से जनवरी माह में पड़ने वाली कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए, सर्दी में जूझ रहे जरूरतमंद लोगो को नए गर्म कपड़े, शॉल, मफलर, टोपी, दस्ताने, कंबल वितरण किया जा रहा है।
यह कार्य रायपुर के संतोषी नगर, संजय नगर, मालवीय रोड, कैनाल रोड, स्टेशन, आमापारा , लाखेनगर, मरीन ड्राइव रायपुरा तथा सड़क किनारे सो रहे सभी जरूरतमंद तक कंबल और स्वेटर पहुंचा रहे है।
इस कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष नैना श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, सचिव श्रीमति अमृता दिक्षित, उपसचिव पवन अग्रवाल , संरक्षक नवीन रिछारिया , जितेंद्र देवांगन, मिनल मते, कविता हेमने , विनीता साहू, अतुल, प्रतीक गर्ग, कृष्णा गुप्ता, पूजा साहू तथा 15 से 10 सदस्य उपस्थित होते है जो अलग अलग जगह से जरूरतमंद की तलाश करके उन जरुरतमंद को ढूंढते है और उन तक गरम कपड़े पहुंचाने का कार्य कर रहे है।
रिपोर्ट- मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment