Policewala
Home Policewala जमीनी विवाद पर भाई की हत्या करने वाले को बम्हनी पुलिस ने किया गिरफ्तारी
Policewala

जमीनी विवाद पर भाई की हत्या करने वाले को बम्हनी पुलिस ने किया गिरफ्तारी

प्रेस विज्ञप्ति

ग्राम भोगा‌द्वार थाना बम्हनी में दिनांक 15.07.2024 की रात्री 08.30 बजे भगत सिंह उईके मुर्गा का मटन लेने पडोस मे गया था तभी भगत सिंह उईके के भाई स्वरूप सिहं उईके जिसका आपस मे जमीनी विवाद हिस्सा बटवारा को लेकर पूर्व से चल रहा था। जिसकी रंजिश रखे हुये स्वरूप सिंह उईके ने अपने ही परिवार के भाई भगत सिंह उईके को मौका देख कर कुल्हाडी से सिर, गला, डुड्डी मे प्रहार कर लहु लुहान कर मौत के घाट उतार दिया घटना की साक्षी मृतक भगत सिंह उईके की लडकी भारती उईके निवासी भोगा‌द्वार एंव लखन उईके एंव अन्य लोग जब आरोपी स्वरूप सिंह उईके को पकडे दौडे तो आरोपी घटना स्थल से भागने में सफल हुआ ।
मृतक भगतसिहं उईके को अस्पताल बम्हनी लाने पर डाक्टरो द्वारा मृत घोषित करने एंव प्रार्थी भारती उईके के द्वारा घटना की बात पुलिस को बताने पर निरीक्षक वर्षा पटैल थाना बम्हनी के द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग एंव अपराध की कायमी की जाकर प्रकरण की गंभीरता से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया ।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजत सकलेचा पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित वर्मा, एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर सुश्री नेहा पच्चीसिया के द्वारा थाना स्तर पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर महज 12.00 घंटे के भीतर आरोपी स्वरूप सिंह उईके निवासी भोगा‌द्वार को थाना प्रभारी वर्षा पटैल थाना बम्हनी एंव पुलिस स्टाप के सूचना प्राप्त होने से पर मण्डला से गिफ्तार किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरी. वर्षा पटैल थाना प्रभारी बम्हनी, उप. निरी. बलदाऊ पटैल, सउनि सी.एम. पटले, सउनि राकेश बघेल, आर. कुनाल, आर. रंजीत, आर. उमराव, आर. नंदकिशोर, आर. धीरेन्द्र, सैनिक रघुनंदन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

रिपोर्ट- राजा पटैल बम्हनी बंजर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...