आजमगढ़। पुलिस द्वारा गुनहगार को जेल में बंद करने का मामला तो आपने बहुत सा सुना होगा। लेकिन जब अपने ही थाने में दरोगा जी बंद हो जाए तब कैसा होगा? ऐ सा ही एक मामला आजमगढ जिले के कप्तानगंज थाने में तैनात एक दरोगा को एक मामले में पैसे लेने के आरोप में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरफ्तार कर लिया गया। दरोगा के ऊपर भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि किसी लड़की का मामला थाने पर आया था, थाने पर तैनात विवेचक दरोगा एक पक्ष से तीस हजार रुपये लेकर मामले को रफा-दफा कर दिए, जिसकी शिकायत दूसरे पक्ष ने पुलिस अधीक्षक से की थी। जब मामले की जांच कराई गई तो आरोप सही साबित हुए। सूत्रो के अनुसार उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया और कप्तान के आदेश पर दरोगा को पकड़कर लिया गया और जेल में डाल दिया गया। जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment