जबलपुर रेल मंडल मध्यप्रदेश
जबलपुर । स्वच्छ भारत एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत दिनांक 28.09.2024 ( शनिवार) को रेल्वे विद्युतीकरण कार्यालय के परिसर में प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि पमरे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय का स्वागत किया गया तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मे वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री गुरिन्दर मोहन सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक प्रबंधक श्री नितिन चौधरी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री मुकेश, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री प्रभात कुमार, प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री मनजीत कौर, प्रमुख मुख्य दूरसंचार एवं संकेत इंजीनियर श्री एकनाथ मोहकर, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री मनोज कुमार गुप्ता,
मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक (मालभाडा) श्रीमती रश्मि बघेल के साथ ही अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सुनील टेलर के साथ ही मण्डल के शाखा अधिकारियों मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निर्मला गुप्ता ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री जे पी सिंह ,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री यशवंत कुमार ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉक्टर मधुर वर्मा ,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर श्री मनीष पटेल , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री मुनव्वर खान, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) श्री पी के श्रीवास्तव एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम के पश्चात महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान पर प्रकाश डाला गया । स्काउट एवं गाइड के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता पर एक पैरोडी एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । कार्यक्रम के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम में मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए ।
जबलपुर से संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment