Policewala
Home Policewala जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार
Policewala

जबलपुर में बाल संप्रेषण गृह से 8 नाबालिग फरार

चौकीदार को ताला मारकर मोबाइल-चाबी छीनी; एक के पिता ने भागने में की मदद

(बाल संप्रेषण गृह के अधिकारी और पुलिस फरार नाबालिगों की तलाश कर रहे हैं)

जबलपुर गोकलपुरा स्थित बाल संप्रेषण गृह से सोमवार रात 8 नाबालिग फरार हो गए। भागने से पहले उन्होंने चौकीदार से गेट की चाबी छीनने की कोशिश की। चौकीदार को सिर पर लोहे का ताला मारकर घायल कर दिया। इसके बाद सभी छत पर पहुंचे और कूदकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी तुरंत ही रांझी थाना पुलिस और अधिकारियों को दी गई। बाल संप्रेषण गृह के अधिकारियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। फरार नाबालिगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग के पिता ने मेन रोड पर कार खड़ी कर रखी थी, जिससे वे फरार हो गए।

चौकीदार ने चाबी नहीं दी तो ताला मारा

चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल ने बताया, रात करीब 8 बजे सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने रूम में चले गए। देर रात मैं गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान 8 नाबालिग मेरे पास पहुंचे और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा।
इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से वार कर दिया। फिर छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। मेरा मोबाइल भी छीनकर ले गए।

नाबालिग ने किया था पिता को फोन

जानकारी के मुताबिक फरार होने से पहले एक नाबालिग ने चौकीदार के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया था। उसने पिता को बताया कि वह लोग बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए हैं। इसके बाद नाबालिग आरोपी के पिता ने मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। माना जा रहा है कि फरार आरोपियों को कार से ले जाया गया है।

फरार सभी नाबालिग आरोपी आदतन अपराधी

बाल संप्रेषण गृह से फरा सभी नाबालिग 17 से साढ़े 17 साल के हैं। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने फरार तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेषण भेजा गया था। बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं।

ऋषिकेश मेश्राम जबलपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

क्षेत्रीय खबर

सरवाड़/केकडी़ कक्षा 9 की छात्राए को मिली साइकिलें खिले चेहरे सरवाड़ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोयला में आज कक्षा 9 ‌की छात्राओं को सरकार की योजना के तहत 26 साइकिलें ‌वितरण की गई।वितै समारोह में सरपंच रामदेव गुजर वालंटियर औम सिंह राठौड़ मौजूद रहे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ‌राव‌ प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली अमर चंद‌ जैन संतोष कुमार व्यास दिनेश कुमार सहित विधालय परिवार मौजूद थे।औम सिंह राठौड़ ने इस योजना की सराहना करते हुए छात्राओं को पढाई में अच्छी मेहनत कर अच्छे मार्क्स लाकर उत्तीर्ण होने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद पोषाहार का आज के मिनू के अनुसार बने खाने सब्जी और रोटीयां की गुणवत्ता जांची । गुणवत्ता बहुत अच्छी थी। छात्र छात्राओं से भी पोषाहार की जानकारी ली । छात्र छात्राओं ने मिनू ‌के अनुसार हर रोज पोषाहार मिलता है जो बहुत अच्छा और स्वादिष्ट होता है।बाद में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के पूर्व में बने पेशाब घर जीर्ण शीर्ण हो गये ‌देखे। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ‌राव‌ प्रथम प्रभारी राम प्रसाद माली ने इनके जीर्णोद्धार या नये निर्माण की सरपंच रामदेव गुजर से मांग रखी।राव ने बताया कि छात्र छात्राओं को बहुत परेशानी हो रही है। सरपंच रामदेव गुजर ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। रिपोट: शिवशंकर वैष्णव

Categories

Related Articles

नगरीय पुलिस इन्दौर पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर के मार्गदर्शन में हुआ साईबर पाठशाला का आयोजन

इंदौर मध्य प्रदेश सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर व इन्दौर महिला थाना...

ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

जबलपुर : आज रात्रि 7:30 से 7:42 तक शहर में ब्लैकआउट का...

शोभा यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन कल से

मालवा माटी के गौरव पूज्य सदगुरूदेव भगवान पं. कमलकिशोर के नागर में...

मैहर कलेक्टर ने किया प्रदेश की मेरिट सूची में आये जिले के 4 मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान

  मैहर मध्य प्रदेश मैहर 7 मई 2025/ माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश...