जबलपुर
मध्य प्रदेश वूशु संघ के अध्यक्ष श्री एनके त्रिपाठी (आई पी एस)के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश वूशु संघ का राज्य स्तरीय वूशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन सेमिनार दिनांक 11 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक ग्वालियर में आयोजित किया गया एवं उनमें से चयनित चार राज्य वुशु जजेस को रांची में आयोजित राष्ट्रीय वूशु जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन सेमिनार में मध्य प्रदेश वूशु संघ के द्वारा भेजा गया । यह सेमिनार दिनांक 17 जुलाई से दिनांक 23 जुलाई 2023 तक भारतीय वूशु संघ के द्वारा आयोजित किया गया था । मध्य प्रदेश से गए चारों जजेस इरफान खान पन्ना से , अनामी शरण ग्वालियर से, नितेश बर्मन जबलपुर से, विनोद सीधी ने इस सेमिनार में भाग लिया एवं विभिन्न परीक्षाओं को क्वालीफाइंग राउंड कुशलतापूर्वक क्वालीफाई कर राष्ट्रीय वूशु जज का सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस नंबर प्राप्त किया । राष्ट्रीय वूशु सेमिनार में संपूर्ण भारत के लगभग 300 जजो ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया । सभी क्वालिफाइड जजेस को मध्य प्रदेश वूशु संघ की सचिव सारिका गुप्ता, सह सचिव रजनीश सक्सैना ,कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव, कार्यकारिणी समिति सदस्य माया रजक, विकास चतुर्वेदी , शैलेंद्र शर्मा आदि ने बधाई दी।
संवाददाता नरेश चौधरी की रिपोर्ट
Leave a comment