सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर संत रामपाल महाराज जी के शिष्य ने किया देहदान
जबलपुर
संत रामपाल महाराज जी के शिष्य ने एक बार फिर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। संत रामपाल महाराज जी के शिष्य जबलपुर व्हीकल मोड़ निवासी70 वर्षीय सरोज पांडेय का 24अप्रैल को निधन हो गया था। उनके पुत्र युगलेश पांडेय ने बताया कि संत रामपाल महाराज जी के शिष्य होने के नाते हमें ये प्रेरणा मिली है और हमारे गुरु महाराज जी सत्संगों में बताते हैं कि जब तक हम जीवित है,तब तक हम दूसरों की सेवा करें, दूसरों का परोपकार करें और मरने के बाद भी इस शरीर से लोगों की सेवा करने की कोशिश करें। गुरुवार को जबलपुर मेडिकल अस्पताल में संत रामपाल महाराज की शिष्य सरोज पांडेय की देह डोनेट की गई। उनके पुत्र युगलेश पांडेय ने आज अपनी माता की इच्छा को पूरी की । उनके पुत्र युगलेश पांडेय ने बताया कि मेरी माता सरोज पांडेय जी ने 2019 में देहदान का संकल्प लिया था। और संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी है।
चिकित्सकों ने भी की संत रामपाल महाराज की प्रशंसा
एनाटॉमी विभाग के डा एन एल अग्रवाल जी ने बताया कि संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं और उनके अनुयायियों ने पहले भी देहदान से जुड़े कार्य किए हैं। इस मौके पर डॉ ललित श्रीवास्तव, डाक्टर राजेन्द्र कुशवाहा मौजूद थे। उनके बड़े पुत्र योगेश पांडेय भी मोजूद रहे ,साथ ही संत रामपाल महाराज जी के अनुयायी जबलपुर के सेवादार सत्येन्द्र दास, दीपक दास, नीलेश दास, प्रहलाद दास उपस्थित थे।
रिपोर्ट – सतेन्द्र हल्दकार, जबलपुर
Leave a comment