छत्तीसगढ़
रायपुर
आज दिनांक 14/9/2024 को सुधा ओपन स्कूल आमासिवनी, रायपुर ,छत्तीसगढ़ ने ग्राम अमासिवनी में हिंदी दिवस मनाया। सुधा ओपन स्कूल आमासिवनी के बच्चों ने हिंदी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये ।
और सभी ने कहा कि हमें हिंदी भाषा पर गर्व है जो सर्वत्र बोली जाती है । भारत विशेष रूप से हिंदी राज्य बेल्ट में। सभी बच्चों ने हिंदी नारे की तख्तियां बनाईं । “* अपना देश महान है । हिन्दी से हिंदुस्थान है।।
अंग्रेज़ी का कब तक करोगे गुणगान ।हिन्दी भाषा को दो बराबर का सम्मान । हिंदी भाषा के प्रति प्रेम व्यक्त किया। जीके भटनागर अध्यक्ष सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने बच्चों को हिन्दी बोलना लिखना पढ़ना सीखने पर ज़ोर दिया । उन्होंने कहा कि विश्व में ६० करोड़ से ज़्यादा लोग हिन्दी बोलते है ।
हिन्दी भाषा का प्रमुख गुण है – ‘दूसरी भाषा के शब्दों को अपनाना’। हिन्दी का यह एक विशेष गुण है कि उसने हिन्दुओं की भाषा होते हुए भी अरबी, फारसी, अंग्रेजी इत्यादि के शब्दों को अछूता नहीं समझा।
और भारती, मरावी और कुमारी ख़ुशी यादव स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
( रायपुर ब्यूरो)
Leave a comment