मैहर मध्य प्रदेश
जनसुनवाई में 43 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड और अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 43 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जुरा ग्राम निवासी मथुरा साकेत ने जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। कलेक्टर को आवेदन देकर उन्होंने हियरिंग एड (कान की मशीन) की मांग की। कलेक्टर ने तत्काल मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश जनपद सीईओ प्रतिपाल बागरी को दिये। जन सुनवाई के दौरान ही अपर कलेक्टर द्वारा मथुरा के कान में मशीन लगाई गई। मशीन लग जाने पर कलेक्टर ने मथुरा से उनका नाम, पता पूछा। सब कुछ सुनाई देेने पर मथुरा खुशी-खुशी जबाब देने लगे। इस सौगात के लिए मथुरा ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर तहसीलदार मैहर जितेंद्र पटेल, डीएसओ के एस भदौरिया, सीएमओ लालजी ताम्रकार अन्य सभी विभागीय अधिकारी और प्रभारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment