Policewala
Home Policewala जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं
Policewala

जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिला संबल इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सुनी आमजनों की समस्‍याएं


इंदौर मध्य प्रदेश
दिव्‍यांगजनों को मिली ट्राई साइकिल और स्‍कूटी
इंदौर 27 जून 2023
कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज जनसुनवाई में आमजनों की समस्‍याएं सुनी। उन्‍होंने जरूरतमंदों को आवश्‍यकतानुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्‍ध करायी। जनसुनवाई में दो दिव्‍यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल और एक नि:शक्‍त महिला को व्हीलचेयर उपलब्‍ध कराया गया, वहीं 5 दिव्यांगजनों को स्कूटी प्रदाय करने के निर्देश दिए गये। एक बालिका को रोजगार के लिए एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की गई। इसके साथ ही जनसुनवाई में आज अनेक जरूरतमंदों की समस्याओं का निराकरण करते हुए तात्कालिक सहायता मुहैया कराई गयी।
जनसुनवाई में आज कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के समक्ष एक दिव्‍यांग बालिका कु. यशस्‍वी जादौन पहुंची। बालिका ने कलेक्‍टर को बताया कि वह दिव्‍यांग है और बीकॉम की पढ़ाई की है और वर्तमान में आईटीआई कम्‍प्‍यूटर की पढ़ाई कर रही है। साथ ही पीएससी परीक्षा की तैयारी भी कर रही है। उसे जाने-आने में बहुत परेशानी आती है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह वाहन ले सकें। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने समस्या को गंभीरता से सुनकर उसका निराकरण किया और उसे स्कूटी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसी तरह समाजवादी इंदिरा नगर निवासी कुमारी विनीता अपनी समस्या लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंची। उसने बताया कि वह भाई और दादी के साथ किराये के मकान में रहती है। उसके माता-पिता की मृत्‍यु हो चुकी है। भाई नौकरी करके जैसे-तैसे घर का खर्चा चला रहा है। उन्‍होंने आवास योजना के तहत घर दिलाने का अनुरोध किया। कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आवेदक की समस्‍या को गंभीरता से सुना और उसे 60 हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने और आवास योजना के तहत घर प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इसी तरह जनसुनवाई में आज एक और बालिका कु. नेहा मांडरे पहुंची। उन्‍होंने कलेक्‍टर डॉ. इलैयाराजा टी को बताया कि घर में 6 सदस्‍य हैं, चार भाई-बहन है, सभी पढ़ाई करते हैं। दादी और माताजी है। पिता का स्‍वर्गवास हो गया है। उनकी माताजी को भी बीमारी के कारण चलने-फि‍रने में परेशानी है। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्‍होंने फीस भरने के लिए तथा माताजी को रोजगार के लिये सहायता करने का आग्रह किया। कलेक्‍टर ने बालिका की परेशानी सुनकर उसे एक लाख रूपये की सहायता प्रदान की।
जनसुनवाई में दिव्‍यांग शम्‍भूलाल और महबूब खान को बैटरी चलित ट्राइ साइकिल उपलब्‍ध कराया गया। तरह अन्य जरूरतमंदों को रेडक्रास के माध्यम से तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की गयी।
आज जनसुनवाई में अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अजय देव शर्मा, राजेश राठौर तथा सपना लोवंशी सहित अन्य अधिकारियों ने भी सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही यथा संभव निराकरण किया।

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

मेरे रक्त की चंद बूंदों से यदि किसी को जिंदगी मिलती है तो मेरा सौभाग्य होगा कि यह रक्तदान बार बार करुं

रचना शर्मा एसडीएम चंदेरी कलेक्टर सुभाष द्विवेदी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी रचना...

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...