फिरोजाबाद
फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग, फिरोजाबाद के तत्वाधान में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक डायट ब्रजेन्द्र कुमार , जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद धीरेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद आशीष कुमार पांडेय के निर्देशन एवं सानिध्य में जनपद स्तरीय 52 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज ( फिरोजाबाद) में दिनाँक 16 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:00 बजे से किया जा रहा है।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार ने जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि वे सभी अपने विद्यालय में अपने संवर्ग एवं उपविषय पर चयनित विद्यार्थियों को ससमय प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बीएसए आशीष कुमार पाण्डेय ने जूनियर वर्ग के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों को ससमय प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य कराएं।
नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय सतत भविष्य के लिए विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी है। जिसके अंतर्गत सात उपविषय क्रमशः भोजन, स्वास्थ्य तथा स्वच्छ्ता, यातायात एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग एवं कम्प्यूटेशनल सोच, कचरा प्रबंधन एवं संसाधन प्रबंधन है। इस प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर तीन संवर्गों में जूनियर संवर्ग ( हाई स्कूल ) सीनियर संवर्ग ( इंटरमीडिएट) एवं अध्यापक संवर्ग में आयोजित की जाएगी। जूनियर एवं सीनियर संवर्ग में विद्यार्थियों द्वारा सभी उपविषयों पर स्थिर एवं क्रियाकारी मॉडलों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 16 नवम्बर 2023 को प्रातः 10:00 बजे उदघाटन के उपरांत मॉडलों का अवलोकन एवं प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा । इसके साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं मण्डल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
रिपोर्ट-एम के शर्मा फिरोजाबाद
Leave a comment