मंडला
जनजातीय विभाग मंडला द्वारा जिले के करीब 50 शैक्षणिक संस्थाओं में मरम्मत का कार्य चल रहा है। लेकिन उक्त शैक्षणिक संस्थाओं में मरम्मत के नाम पर रेत, सीमेंट की जगह काली डस्ट और पुट्ठी के नाम पेंट पोता जा रहा है साथ ही दरवाजे खिड़कियों को बदलने की जगह उतना ही सही किया जा रहा है जितना हिस्सा खराब है। शैक्षणिक संस्थाओं में मरम्मत के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और कछुआ गति से चल रहे कार्य की शासन प्रशासन और सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा रहा है लेकिन जनजातीय व शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी आँखों पर पट्टी या कागज के टुकड़ों से अपना मुहँ छिपाए बैठे है। जिससें प्रतीत होता है कि जिम्मेदार अधिकारियों ने अपना जमीर ठेकेदारों की चौखट पर गिरवी रख दिया है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment