Policewala
Home Policewala जनजाति विकास मंच द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ।
Policewala

जनजाति विकास मंच द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ।

 

धार मध्यप्रदेश

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन 25 टीमों ने सहभागिता की
गंधवानी , 4000 वर्ष प्राचीन खेल कबड्डी को बढ़ावा देने एवं बहादुर जनजाति स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कारण श्रद्धांजलि देने एवं युवाओं को उनके बलिदान की याद दिलाने के उद्देश्य से जनजातीय विकास मंच ब्लॉक गंधवानी जिला धार द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जयंती जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में गंधवानी नगर के हीरा मैदान में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर किया गया ।
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11111 रुपये द्वितीय पुरस्कार 5555 एवं प्रति पुरस्कार 3333 रुपए रखा गया है । तीन दिनों में गंधवानी ब्लॉक की 25 टीमें करेंगे सहभागिता । इस दौरान 40 खिलाड़ियों को जिला स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित भी किया जाएगा ।मुख्य अतिथि माननीय विभाग संघचालक भूपेंद्र कसेरा खंड संचालक डॉक्टर मनोहर , रामप्रकाश मछार जिला पूर्णकालिक दिनेश सिंगार कृष्ण पाल चौहान रवि जमरा में भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करने के पश्चात पहले मैच की टीमों के खिलाड़ियों से परिचय करने के साथ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ


इस अवसर पर जनजाति विकास मंच की पूरी टीम
कार्यक्रम का संचालन एवं रनिंग कमेंट्री हरिओम मालविया द्वारा की गई ।प्रथम पुरस्कार ग्राम पंचायत गंधवानी की टीम ने जीता द्वितीय पुरस्कार विक्टर क्लब कैली ने जीता तृतीय खोजाकुआ ओर रायपुरिया ने जीता प्रथम पुरस्कार जनजाति विकास मंच द्वितीय पुरस्कार डॉ रवि पाराशर तृतीया पुरस्कार ध्यान सिंह जी मुवेल सरपंच ग्राम पंचायत खड़की ने दिया

 

रिपोर्ट अजय लछेटा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

क्या आपको भी बैंक अधिकारी का आया है कॉल?, “तो हो जाएं सावधान”

इंदौर मध्य प्रदेश वर्ष 2025 में बैंक अधिकारी बताकर ठगी करने वालों...

इंदौर पुलिस के साइबर जागरूकता के महाअभियान ने छुआ एक और शिखर।

इंदौर मध्य प्रदेश एडिशनल डीसीपी श्री राजेश दंडोतिया ने Delhi Public School...

महिलाओं के अधिकार और कानून को जानकारी होना अतिआवश्यक: महिला बाल विकास विभाग

इंदौर मध्य प्रदेश आज दिनांक को जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के...