Policewala
Home Policewala जगदलपुर चित्रकोट विधानसभा बास्तानार मण्डल के ग्राम पंचायत कुमारसाडरा में हाल ही में आयोजित महा पर्व सदस्यता अभियान ने स्थानीय समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार किया।
Policewala

जगदलपुर चित्रकोट विधानसभा बास्तानार मण्डल के ग्राम पंचायत कुमारसाडरा में हाल ही में आयोजित महा पर्व सदस्यता अभियान ने स्थानीय समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार किया।

जगदलपुर चित्रकोट विधानसभा बास्तानार मण्डल के ग्राम पंचायत कुमारसाडरा में हाल ही में आयोजित महा पर्व सदस्यता अभियान ने स्थानीय समुदाय में एक नई ऊर्जा का संचार किया। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पंचायत के सदस्यों ने ग्रामीणों के बीच संगठन के लाभ और उद्देश्यों की जानकारी साझा की। ग्राम पंचायत कुमारसाडरा के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के परिणामस्वरूप, इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

इस सफल अभियान से न केवल संगठन को मजबूती मिली है, बल्कि ग्रामीणों में एकजुटता और विकास की नई राह भी खोली गई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने आगे कहा कि वे इस प्रकार के अभियान को लगातार जारी रखेंगे ताकि और अधिक लोग संगठन से जुड़ सकें और सामाजिक विकास में योगदान दे सकें।

ग्रामीणों ने भी इस अभियान को सराहा और कहा कि इससे उन्हें संगठन के साथ जुड़ने और अपने विचारों को साझा करने का एक सुनहरा मौका मिला है।

कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप जी, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल जी, मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर, तथा अन्य स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर बलदेव मण्डावी, बाबूल नाग, संतोष ठाकुर, बसंत कश्यप, श्रीमती महावती मण्डावी, रुपाराम मुचाकी, बध्रु, गंगाराम, सुनिल, नवल कुंजाम, मनोज, मुन्ना, सुनिल सुखों सुखराम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।

हरिहर सिंह ठाकुर पुलिस वाला न्यूज

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गैंग 4141 के सरगना संजू सारंग ने अपने साथियों से तिलवारा में चलवाई थी गोली

  👉 गैंग के सरगना संजू सारंग सहित गैंग के 05 साथी...

1971 युद्ध के वीर योद्धा विंग कमांडर एमबी ओझा का निधन, विधायक पुरन्दर मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर रायपुर निवासी, 1971 के युद्ध के नायकों में शामिल, विंग कमांडर...

3 जनवरी को आएगी छत्तीसगढ़ी मूवी संगी रे लौट के आजा

आज तुलसी विवाह के दिन एक वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का...