उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट के ग्राम उड़दना में वन्य प्राणी जंगली सुअर के संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वनसंरक्षक वनवृत्त बालाघाट ए.पी.एस. सेंगर के आदेशानुसार वनमण्डल अधिकारी उत्तर सामान्य वनमण्डल बालाघाट अभिनव पल्लव एवं उप वनमण्डल अधिकारी, उपवनमण्डल उकवा (सामान्य) प्रशांत साकरे के दिशानिर्देश पर प्रभारी उड़नदस्ता वनवृत्त बालाघाट धर्मेन्द्र बिसेन के मार्गदर्शन में शिशुपाल गणवीर, राकेश कुमार सनोडिया वनपाल, नरेंद्र कुमार शेन्डे, दिलीप पालेवार, तिलक सिंह राहंगडाले, विजयभान नागेश्वर, सौरभ यादव वनरक्षक, शंभू यादव वाहन चालक तथा उत्तर लामता (सामान्य) वन परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार नामदेव की उपस्थिति में कुमनगांव वृत्त का स्थानीय अमला द्वारा अघ्घन पिता नन्दकिशोर माहुले निवासी उड़दना के घर से लगभग 1/2 किलो पका हुआ वन्य प्राणी जगली सुअर का मांस काटने में उपयोग हंसिया बरामद कर जप्ती की कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही हेतु उत्तर लामता (सामान्य) वन परिक्षेत्र के सुपुर्द कर विधिवत कार्यवाही की गई। प्रकरण में जाँच कार्यवाही जारी है।
रिपोर्ट – अजीत मिश्रा बालाघाट
Leave a comment