नारायणपुर,
31 जुलाई 2024 // अनुसूचित जान एवं अनुसूचित जनजाति स्वास्थ्य तन स्वस्थ मन (स्वास्थ्यय सुरक्षा) योजना वर्ष 2007 अंतर्गत नारायणपुर जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा की अनुपलब्धता वाले वाले छात्रावास आश्रमों में निवासरत छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किये जाने हेतु निजी चिकित्सकों (एम.बी.बी.एस., बी.ए.एम.एस) से शर्तों के अधीन 12 अगस्त 2024 सांय 5.30 बजे तक कार्यालयीन कार्य दिवस तक आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक संस्था हेतु चिकित्सकों का अनबंध शैक्षणिक सत्र 2023-24 (माह अप्रैल 2024 तक) के लिये होगा। चिकित्सक को माह में कम से कम दो बार अनुबंधित संस्था के छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना होगा तथा स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं सुझाव दिया जाना होगा। अनुबंधित चिकित्सक को 50 सीटर छात्रावास आश्रम के छात्र छात्राओं के चिकित्सक परीक्षण हेतु 750 रुपये प्रति भ्रमण एवं 100 सीटर हेतु 1200 रूपये प्रति भ्रमण मानदेय दिया जायेगा। चिकित्सक को प्रत्येक छात्रावास आश्रम का स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त एक स्वास्थय पंजी में विवरण दर्ज किया जाना होगा तथा सभी छात्राओं का हेल्थ कार्ड भी तैयार किया जाना होगा, प्रत्येक भ्रमण के अंतराल में न्यूतनम 15 दिन का अंतर होना अनिवार्य होगा, विशेष परिस्थिति में विभाग अथवा छात्रावास आश्रम अधीक्षक के द्वारा चिकित्सक को उपरोक्त अवधि के पूर्व भी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु बुलाया जा सकता है। अनुबंधित चिकित्सक यथा संभव अवकाश के दिन छात्रावास आश्रमों में भ्रमण हेतु कार्यक्रम बनायेगे जिससे विद्यार्थियों के पढ़ाई में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न न हो। चिकित्सम एक पा एक से अधिक संस्थाओं के लिए अनुबंधित किये जा सकेगें। छात्र छात्राओं की दवा एवं ईलाज पर व्यय शासन द्वारा वहन किया जावेगा। स्वस्थ तन स्वस्थ मन हेतु आवेदन करने वाले चिकित्सक किसी शासकीय अथवा अर्थशासकीय संस्था में संविदा नियमित रूप से कार्यरत नहीं होना चाहिए तत्संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। अनुबंध की नियम शर्ते तथा अन्य जानकारी कार्यालयीन दिवस मे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासीस विकास शाखा नारायणपुर से प्राप्त की जा सकती है।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment