बलोदाबाजार 22 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव के कारण शासकीय हाई स्कूल खपराडीह के 38 से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों ने चक्कर आने, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की। कई बच्चे बेहोश हो गए, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश अवस्थी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चों को तत्काल इलाज के लिए सुहेला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत वाले बच्चों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि कुछ को भाटापारा और सिमगा के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने बताया कि, “गैस के प्रभाव से बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी। सभी को समय पर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।” वहीं, CMHO डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा, “बच्चों का इलाज जारी है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।”
ग्रामीणों का कहना है कि गैस रिसाव की वजह फैक्ट्री के अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स (AFR) प्लांट से निकलने वाली जहरीली गैस है। यह प्लांट वेस्ट प्लास्टिक, सल्फर और अन्य कचरे को जलाकर ईंधन के रूप में इस्तेमाल करता है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इससे पहले भी फैक्ट्री के कारण प्रदूषण की शिकायतें की गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि श्री सीमेंट प्लांट की विस्तृत जांच की जा रही है। प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभागों की टीमों को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने कहा, “जरूरत पड़ी तो प्लांट को सील कर दिया जाएगा। फिलहाल सभी प्रभावित बच्चों के इलाज और स्थिति की निगरानी की जा रही है।”
इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरणीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है, और स्थानीय लोग प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ़ छत्तीसगढ़ )
Leave a comment