रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर 8 जुलाई 2024। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रायपुर शहर के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉको मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। छत्तीसगढ़ मे लगातार हो रही बिजली बिल की बढ़ती हुई दरो एवं अघोषित रूप से बिजली कटौती के मुद्दे को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली स्टेट है दूसरे प्रदेशो को हमारे प्रदेश से कोयला जाता है इसके बावजूद लगातार हो रही बिजली कटौती और बिजली के दरो का बढ़ना शर्मनाक है। टाईम बे टाईम हो रही बिजली गुल ने जनता को बेहाल करके रखा है। सरकार अघोषित रूप से बिजली कटौती बंद करे और बढ़ी हुई दरे वापस ले।
प्रदर्शन मे पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य मे भाजपा सरकार के गलत नीतियो के कारण छत्तीसगढ़ राज्य मे सरप्लस विद्युत आपूर्ति होने के बावजूद बिजली बिल की दरो मे वृद्धि की गई। प्रदेश मे बार बार अघोषित रूप से बिजली कटौती के कारण आम जनता परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार से यह मांग की है कि बिजली बिल की दरो को कम किय जाये एवं लगातार हो रही बिजली कटौती को बंद किया जायें।
रायपुर शहर के इन स्थानो मे यह प्रदर्शन किया गया।
डॉ. खूबचंद बघेल ब्लॉक के अंतर्गत कुशालपुर रिंग रोड मे, ले. अरविंद दीक्षित ब्लॉक के राजीव गांधी चौक मे, शहीद पंकज विक्रम ब्लॉक के पचपेडी नाका मे ,महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक के लाखे नगर मे, नेताजी कन्हैयालाल बजारी ब्लॉक के मंगल बाजार गुढियारी मे, शहीद भगत सिंह ब्लॉक के दीनदयाल उपाध्याय नगर मे, सरदार वल्लभभाई पटेल ब्लॉक के कबीर चौक राम नगर मे, गुरू घासीदास ब्लॉक के खम्हारडीह बिजली आफिस शंकर नगर जोन मे, वीरांगना अवंती बाई ब्लॉक के सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक मे,संत मात कर्मा ब्लॉक के काली मंदिर न्यू राजेंद्र नगर मे, संत कबीर दास ब्लॉक के दलदल सिवनी पानी टंकी के पास कुशाभाउ ठाकरे वार्ड मे यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस धरना प्रदर्शन मे प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गेंदू अमरजीत भगत शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे एजाज ढेबर प्रमोद दुबे सुशील आनंद शुक्ला राजेंद्र तिवारी महेंद्र छाबडा कन्हैया अग्रवाल कुलदीप जुनेजा सन्नी अग्रवाल श्री कुमार मेनन शिव सिंह ठाकुर ज्ञानेश शर्मा राकेश धोतरे धनंजय ठाकुर प्रकाश मानिकपूरी संजय पाठक ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत दास प्रशांत ठेंगडी नवीन चंद्राकर सचिन शर्मा अशोक ठाकुर दाउलाल साहू देव कुमार साहू संजय सोनी दीपा बग्गा सहदेव व्यवहार माधव साहू प्रवक्ता बंशी कन्नौजे पार्षद सुंदर जोगी राधे श्याम विभार उत्तम साहू आकाश तिवारी शीतल कुलदीप बोगा वार्ड अध्यक्ष सुयश शर्मा संदीप बारले कमल धृतलहरे मुज्जफर जामा गौतम यादव चितरंगा साहू डॉ. विष्णु राजपूत आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment