Policewala
Home Policewala छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बाद भी साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति नहीं होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराज़गी और केंद्र सरकार से मांगा जवाब
Policewala

छत्तीसगढ़ में बढ़ते साइबर क्राइम के बाद भी साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति नहीं होने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराज़गी और केंद्र सरकार से मांगा जवाब

रायपुर
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच राज्य में अब तक कोई साइबर एक्सपर्ट नियुक्त नहीं किया गया है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में तकनीकी साक्ष्यों के सत्यापन में गंभीर चुनौतियां आ रही हैं। इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच, जिसमें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल शामिल हैं, ने गहरी चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने राज्य में जल्द से जल्द साइबर विशेषज्ञों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं और केंद्र सरकार से शपथपत्र के माध्यम से जवाब मांगा है।

यह मामला तब सामने आया जब अधिवक्ता शिरीन मालेवर ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर कर इस कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। याचिका में बताया गया कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79-ए के तहत अब तक राज्य में कोई साइबर एक्सपर्ट या परीक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। वहीं, देशभर में 16 अन्य स्थानों पर पहले से ही ऐसे विशेषज्ञों की नियुक्ति हो चुकी है।

बीते कुछ वर्षों में साइबर अपराधों में तेजी से वृद्धि हुई है। बैंक धोखाधड़ी, सोशल मीडिया हैकिंग, डिजिटल ठगी, फेक न्यूज़ और ऑनलाइन फिशिंग जैसे मामलों में आम नागरिकों से लेकर बड़े संस्थान तक प्रभावित हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में ही साइबर क्राइम से जुड़े हजारों मामले लंबित हैं, लेकिन तकनीकी विशेषज्ञों की अनुपस्थिति के कारण जांच में देरी हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के सत्यापन के लिए साइबर एक्सपर्ट का होना आवश्यक है, ताकि अपराधियों को समय रहते पकड़ा जा सके और न्यायिक प्रक्रिया में बाधा न आए।

देश में डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन गतिविधियों में बढ़ोतरी के साथ साइबर सुरक्षा को लेकर नई रणनीतियों की आवश्यकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, साइबर पुलिसिंग यानी डिजिटल अपराधों की रोकथाम के लिए समर्पित पुलिस बल और अत्याधुनिक जांच तकनीकों को अपनाना अब जरूरी हो गया है।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की तैयारी: टीएस सिंहदेव के साथ दो कार्यकारी अध्यक्षों की चर्चा

रायपुर लगातार चुनावी पराजयों के बाद, छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की...

The Crisis of Decency on Digital on Social Media and Legal Aspects

Raipur  Renowned RTI activist and social worker from Raipur, Kunal Shukla, has...

11 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट

फिरोजाबाद उ0प्र0 शासन की अपराधियों पर जीरों टॉलरेन्स की नीति के अन्तर्गत...