Policewala
Home Policewala छत्तीसगढ़ में दो मंत्रियों के साथ महिलाओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी
Policewala

छत्तीसगढ़ में दो मंत्रियों के साथ महिलाओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी

रायपुर 13 जनवरी 2025

श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विरोध कर रही महिलाओं से कहते हैं, “ज्यादा हेकड़ी में रहोगी तो बाहर फेंकवा देंगे।” यह घटना कोरबा जिले की है, जहां फ्लोरा मैक्स कंपनी की धोखाधड़ी से पीड़ित महिलाएं अपने बैंक लोन माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं।
ग़ौरतलब है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने महिलाओं को व्यवसाय के लिए बैंक लोन दिलवाया था, लेकिन बाद में कंपनी ने किस्तें भरना बंद कर दिया और करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। अब बैंक लोन की वसूली के लिए महिलाओं को नोटिस भेज रहे हैं, जिससे परेशान महिलाएं लोन माफी की मांग कर रही हैं।

इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व, कृषि मंत्री रामविचार नेताम को भी कोरबा जिले में महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। लगभग 500 महिलाओं ने उनके काफिले को रोककर फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और अपने लोन माफी की मांग की। मंत्री नेताम ने महिलाओं से कहा, “नेतागिरी करने से काम नहीं बनेगा,” और उन्हें कानून अपने हाथ में न लेने की सलाह दी।

चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधि जनता की सेवा का वादा करते हैं, लेकिन पद प्राप्ति के बाद कई बार वे जनता की समस्याओं की उपेक्षा करते हैं। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि जनता की वास्तविक समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता में कमी है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।

इन घटनाओं के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने मंत्रियों के व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी मंत्रियों के इस रवैये की आलोचना हो रही है।

( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

वाहन चैकिंग लगाकर 22 वाहनों पर सायरन/ हूटर के अनाधिकृत उपयोग करने पर चालानी कार्यवाही की गई

पुलिस अधीक्षक अशोकनगर श्री विनीत जैन के निर्देश के पालन में एवं...

ऑनलाइन ठगी प्रकरण में 03 अन्य आरोपीगण, क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश प्रकरण में देश के विभिन्न राज्यों से पूर्व के...

दुबई यात्रा एवं वीजा कराने के नाम से ठगी करने वाला शातिर आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा किया गिरफ्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश फरियादी की दुबई आने–जाने की फ्लाइट टिक्टिक्ट्स, ट्रैवलिंग वीजा,...