रायपुर 13 जनवरी 2025
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे विरोध कर रही महिलाओं से कहते हैं, “ज्यादा हेकड़ी में रहोगी तो बाहर फेंकवा देंगे।” यह घटना कोरबा जिले की है, जहां फ्लोरा मैक्स कंपनी की धोखाधड़ी से पीड़ित महिलाएं अपने बैंक लोन माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं।
ग़ौरतलब है कि फ्लोरा मैक्स कंपनी ने महिलाओं को व्यवसाय के लिए बैंक लोन दिलवाया था, लेकिन बाद में कंपनी ने किस्तें भरना बंद कर दिया और करोड़ों रुपये लेकर फरार हो गई। अब बैंक लोन की वसूली के लिए महिलाओं को नोटिस भेज रहे हैं, जिससे परेशान महिलाएं लोन माफी की मांग कर रही हैं।
इसी प्रकार कुछ दिन पूर्व, कृषि मंत्री रामविचार नेताम को भी कोरबा जिले में महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। लगभग 500 महिलाओं ने उनके काफिले को रोककर फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ कार्रवाई और अपने लोन माफी की मांग की। मंत्री नेताम ने महिलाओं से कहा, “नेतागिरी करने से काम नहीं बनेगा,” और उन्हें कानून अपने हाथ में न लेने की सलाह दी।
चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधि जनता की सेवा का वादा करते हैं, लेकिन पद प्राप्ति के बाद कई बार वे जनता की समस्याओं की उपेक्षा करते हैं। इन घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि जनता की वास्तविक समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता में कमी है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।
इन घटनाओं के बाद राज्य की राजनीति में हलचल मच गई है। विपक्षी दलों ने मंत्रियों के व्यवहार की निंदा करते हुए सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी मंत्रियों के इस रवैये की आलोचना हो रही है।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment