छत्तीसगढ़ बंद को सफल बनाने कांग्रेस की बैठक,,, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस नेताओं ने व्यापारियों और आम जनों से की अपील।
रायपुर 20 सितंबर 2024 कवर्धा के लोहारीडीह में हुए दोहरे हत्याकांड आगजनी पुलिस द्वारा प्रशांत साहू की पीट-पीटकर हत्या और प्रदेश में बढ़ते हिंसक अपराध के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 21 सितंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है जिसकी तैयारी को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आवश्यक बैठक कांग्रेस भवन गांधी मैदान में ली, बैठक मे सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लॉक स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र में बंद का समर्थन करने व्यापारियों एवं आम जनों से अपील करें।ब्लॉक अध्यक्ष समेत ब्लॉक के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने व्यापारियों एवं आम जनों से की अपील
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर के कोतवाली चौक गोल बाजार जयस्तंभ चौक फुल चौक शास्त्री बाजार में जाकर व्यापारियों एवं आम जनों से हाथ जोड़कर अपील की और इस नृशंस घटना के विरोध मे बंद का समर्थन मांगा साथ ही लोहारीडीह में हुई घटनाओं के बारे में व्यापारियों एवं आम जनों को विस्तार से बताते हुए कहां की विरोध के सारे लोकतांत्रिक कदम उठाने के बाद भी जब सरकार नहीं जगी तो कांग्रेस ने बंद का आह्वान किया है कांग्रेस पार्टी आम जनता व्यापारी उद्योगपति सभी से अपील करती है कि एक दिन अपना कामकाज बंद कर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ समर्थन दे।
व्यापारियों ने किया बंद का समर्थन
मालवीय रोड व्यापारी संघ रवि भवन व्यापारी संघ बंजारी रोड व्यापारी संघ
मर्चेंट एसोसिएशन अनाज लाइन कपड़ा व्यापारी संघ गोल बाजार महासंघ ने दोपहर तक अपनी संस्थाएं बंद करने का समर्थन किया है।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे प्रमोद दुबे नंदलाल देवांगन पंकज शर्मा कन्हैया अग्रवाल महेंद्र छाबड़ा सुबोध हरितवाल श्री कुमार मेनन सुंदर जोगी कामरान अंसारी प्रशांत ठेंगडी सुमीत दास देव कुमार साहू नवीन चंद्राकर अरूण जंघेल माधव साहू दाउलाल साहू अशोक सिंह ठाकुर संजय सोनी राजू सोनी राकेश धोतरे जी श्रीनिवास बंशी कन्नौजे माधव छूरा आदि उपस्थित थें।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
रायपुर छत्तीसगढ़
Leave a comment