रायपुर
छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं, जिनमें नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं, संपत्ति कर में छूट, महिलाओं, छात्रों और आर्थिक सुधारों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को ‘अटल विश्वास पत्र’ नाम दिया है, जिसमें 20 प्रमुख वादे किए गए हैं। प्रमुख वादों में नजूल भूमि के साथ सभी पट्टा धारकों को भूमि स्वामित्व दिलाना, 3 लाख पीएम आवास योजना को पूरा करना जिसमें बिजली बिल और समेकित कर (टैक्स) देने वालों को आवास बनाने की पात्रता दी जाना, महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी टैक्स में 25% की छूट दी जाना, हर महीने 7 तारीख से पहले संपत्ति टैक्स जमा करने वालों को 10% की छूट दिलाना, हर नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना करना, जिसके तहत यूपीएससी मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को 1 लाख रुपए दिए जाना, स्कूल और कॉलेज में छात्राओं के लिए मुफ्त सैनिटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करना एवं सिकल सेल एनीमिया मुक्त प्रदेश के लिए नगर निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र स्थापित करना हैं।
जबकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं, महिलाओं, छात्रों और आर्थिक सुधारों पर जोर दिया है। दुर्ग में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राजीव भवन में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। रायगढ़ में भी कांग्रेस जिलाध्यक्षों और अन्य नेताओं की उपस्थिति में जन घोषणा पत्र प्रस्तुत किया गया।
दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों में कई समानताएं हैं, जैसे दोनों ने सड़क, बिजली, पानी, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के सुधार पर ज़ोर दिया है। महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं, जैसे संपत्ति कर में छूट और स्वास्थ्य सुविधाएं देने का वादा किया है। साथ ही शिक्षा व युवा प्रोत्साहन के लिये छात्रों के लिए मुफ्त वाई-फाई, यूपीएससी मेंस पास करने पर आर्थिक सहायता, और मुफ्त सैनिटरी पैड जैसी योजनाएं भी अपने घोषणापत्र में रखी हैं।
इन घोषणाओं के माध्यम से दोनों पार्टियां नगरीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पार्टी के वादों पर विश्वास जताती है और आगामी चुनावों में किसे अपना समर्थन देती है।
( राजीव खरे ब्यूरो चीफ छत्तीसगढ़)
Leave a comment