Policewala
Home Policewala छत्तीसगढ़ के पांच निकायों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात : उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव
Policewala

छत्तीसगढ़ के पांच निकायों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन, यह प्रदेश के लिए गौरव की बात : उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव

27 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : उपमुख्यमंत्री श्री साव

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में लोगों की समस्याओं का मौके पर करेंगे समाधान : उपमुख्यमंत्री श्री साव
रायपुर। उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका मिशन के तहत सूडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) और बिलासपुर, रायगढ़ नगर निगम व भाटापारा, चांपा नगर पालिका को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया है। इसलिए स्पार्क के तहत पांच निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। 18 जुलाई को यह पुरस्कार केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी एवं राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी नई दिल्ली में प्रदान करेंगे, ये उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
श्री साव ने कहा कि, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, शहरी रोजगार योजना प्रधानमंत्री मोदी जी की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हजारों लोग स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठा है। स्व सहायता समूह उद्यमिता की तरफ आगे बढ़कर आत्मनिर्भर बने हैं। इससे निश्चित ही आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार होगी।
उपमुख्यमंत्री ने जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के फैसले पर कहा कि, लंबे समय से शहर की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं था। यहां समस्या व्याप्त थी। इसका समाधान हो, इसलिए शहरी निकाय ने निर्णय लिया कि, 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा होगा। इस दौरान लोगों की मूलभूत सुविधाएं राशन कार्ड से लेकर अन्य समस्या का मौके पर निपटारा करने की कोशिश करेंगे। इसमें विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। सभी वार्डों में ये जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे। श्री साव ने नगरीय निकाय के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि, शिविर में महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदगण उपस्थित होकर लोगों की समस्याओं के निराकरण में सहयोग करे।

श्री साव ने आईटी हब के विकास पर कहा कि, छत्तीसगढ़ में आईटी हब की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। सरकार छत्तीसगढ़ के नौजवानों के सपने साकार करने में लगी है। सरकार विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में लगी है।

रिपोर्ट-मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

इंदौर पुलिस द्वारा 105.16 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

इंदौर मध्य प्रदेश उक्त कार्यवाही में रतलाम का आरोपी तस्कर 105 .16...

ठेमी थाना में शुगर मिल संचालकों की बैठक आयोजित

गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग...

कानून अपना काम करेगा – अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर खंडेलवाल का बयान-

  प्रवीन खंडेलवाल, सांसद, चांदनी चौक एवं महासचिव, कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया...

अति शीघ्र होगा जैन श्वेताम्बर महासंघ समिति का गठन – वन्यायक्या

इंदौर मध्य प्रदेश सम्पूर्ण जैन श्वेतांबर समाजजनों को एक सूत्र में पिरोने...