छत्तीसगढ़
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की कैबिनेट की तीसरी बैठक मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आज संपन्न हुई। मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक थी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती मामले की CBI जांच कराने का निर्णय लिया गया है। आयोग की ओर से 2021 में आयोजित भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायतें थीं, जिसमें 12 विभागों के 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी, जिस पर काफी विवाद था। ग़ौरतलब है कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में सरकार बनने के बाद मामले की CBI जांच कराने की बात भी कही थी।
बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, कैबिनेट ने CGPSC मामले की जांच CBI को सौंप दी है।
केबिनेट बैठक में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने का भी निर्णय लिया गया ।
इसके अलावा अंत्योदय और प्राथमिकता धारी राशन कार्ड धारकों को 5 साल का मुफ्त राशन देना भी तय किया गया ।
इनके अलावा बैठक में लिये गए अन्य निर्णय लिये गए-
Leave a comment