मंडला
महिष्मति सर्व ब्राह्मण समाज (महिला प्रकोष्ठ) की अध्यक्ष श्रीमती संगीता गर्ग ने बताया कि ब्राह्मण समाज की समस्त मातृशक्तियों द्वारा दिनांक 03 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को समय रात्रि 08.00 बजे चैत्र शुक्ल नवरात्रि के पंचम दिन श्री राजराजेश्वरी मां जगदंबा के दरबार में सनातन हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया, रंगोली बनाई गई, आरती के लिए रंग बिरंगे दिए सजाये गए। सभी मातशक्तियों एवं नगर के श्रद्धालुजनों द्वारा मां जगदम्बा की आरती उतारी गई एवम प्रसाद वितरण किया गया। बाद में सभी ने मां जगदंबा के सामने गरबा किया एवं जयकारा लगाए। उक्त महाआरती पूजन अर्चन कार्यक्रम में श्रीमती अरुणा दीक्षित, संगीता गर्ग, श्रीमती संध्या पांडे, श्रीमती शशि मिश्रा, श्रीमती अरुणा तिवारी, श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा, श्रीमती मोहिनी गर्ग, श्रीमति मोहनी गर्ग, रत्ना गर्ग, उषा भट्ट, लक्ष्मी भट्ट, ममता पांडे, रोशनी दुबे, नेहा मिश्रा, ललिता मिश्रा, मीता चौबे, मीनल चौबे, अंजू शुक्ला, योगीता ज्योतिषी, नीता तिवारी, नीता दीक्षित, ज्योति द्विवेदी, नीलम तिवारी, अभिलाषा मिश्रा, आरती उपाध्याय, अंकिता उपाध्याय, अर्चना पाण्डे, मीनू भट्ट, राधा दुबे, सरिता उपाध्याय, नीता दीक्षित, अर्चना मिश्रा, सभी नन्हें बच्चे एवं सर्व सनातन हिन्दू समाज के श्रद्धालुजन, माताएं, बहनें उपस्थित रहीं।
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment