विद्यालय से शिक्षक रहता शराब के नशे मे अक्सर रहता है नदारत
शाला प्रबंधन एवं छात्रों द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को की शिकायत कार्यवाही न होने परीक्षा परिणाम हुआ चौपट
मण्डला -जिले के विकास खंड नैनपुर अंतर्गत हाईस्कूल घटेरी जहां पदस्थ मा.शि.आर. एस. ताराम जो दिनांक 29 मार्च 2024 से चिकित्सा अवकाश पर थे। किन्तु सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि श्री ताराम को डाक्टर ने दिनांक 07 मई 2024 को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया किन्तु उन्होंने दिनांक 14 मई 2024 को अपनी उपस्थिति विद्यालय घटेरी न देकर सीधे संकुल केन्द्र चिरईडोरी मे दे दी, यह उपस्थिति किस नियम के तहत ली गयी जांच का बिषय है। अगर मान लिया जाये की श्री ताराम ने अपनी उपस्थिति संकुल केन्द्र मे दे दी गयी तो इसके बाद उन्हें विद्यालय मे भी अपनी उपस्थिति देना चाहिए, इस उपस्थिति की सूचना विद्यालय को अप्राप्त रहने से विद्यालय मे श्री ताराम की अनुपस्थिति चलती रही, दिनांक 01 जून को इनके द्वारा अपने विद्यालय उपस्थिति दी गयी। इसकी सूचना संबंधित विद्यालय द्वारा बीईओ एवं संकुल केंद्र मे दी जा चुकी है।
बोर्ड परीक्षा परिणाम खराब आना मुख्य कारण-
प्राप्त जानकारी अनुसार हाई स्कूल घटेरी का कक्षा 10वीं का परिणाम जिले मे निराशा जनक रहा इस संबंध मे स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यहां पदस्थ शिक्षक मा.शि.आर. एस. ताराम अक्सर शाला से गायब रहते हैं, और अक्सर शराब के नशे मे रहते जिसकी सूचना विद्यालय द्वारा सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग मण्डला एवं बीईओ नैनपुर को दी जा चुकी है। यहां अध्ययन कर रहे छात्रों ने भी श्री ताराम के शाला मे न रहने से एवं नशे की हालत मे स्कूल आने से अध्यापन कार्य प्रभावित होता है कि सूचना छात्रों द्वारा प्राचार्य एवं बीईओ नैनपुर घटेरी को दी गयी है किन्तु आला अधिकारियों द्वारा ठोस कार्यवाही न करने से आज बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है जिसका जिम्मेदार कौन होगा?
प्राचार्य द्वारा बिना विद्यालय पहुंचे कर दी शिक्षक की चिकित्सा अवकाश की स्वीकृति –
सूत्रों की जानकारी अनुसार हाई स्कूल घटेरी मे पदस्थ प्राचार्य गुरु प्रसाद झारिया जो की 15 दिसंबर 2023 से आज दिनांक तक विद्यालय नही आये तो फिर बिना विद्यालय की जानकारी और बगैर विद्यालय पहुंचे बाहर ही बाहर श्री ताराम का अवकाश स्वीकृत कर दिया जाना सांठगांठ की ओर इशारा करता है।
इनका कहना है –
हमारे द्वारा शिक्षक के चिकित्सा अवकाश एवं स्कूल मे नशे की हालत मे आना सभी लिखित जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को दी जा चुकी है।
हरि प्रसाद शर्मा
माध्यमिक शिक्षक
हाईस्कूल घटेरी, नैनपुर, मण्डला
जैसी आपके द्वारा जानकारी मे लाया गया है समस्त जानकारी एवं जांच लेकर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
जाग्रति श्रीवास्तव
बीईओ, नैनपुर, मण्डला
आपके द्वारा मामला संज्ञान मे लाया गया जल्द ही समस्त जांच कराकर दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की जावेगी।
रंजीत गुप्ता
प्रभारी क्षेत्र संयोजक
जन जाति कार्य विभाग मण्डला
मंडला से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
Leave a comment