इंदौर मध्य प्रदेश
समरस भारत,श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य को सार्थक बनाने का अनूठा प्रयास।
महूगांव नगर परिषद क्षेत्र में दिनांक 28 मार्च से शुरू हुई तीर्थ यात्रा का कल देर रात समापन हुआ जिसमे 209 दर्शनार्थी सहपरिवार सम्मिलित हुए जिनके भव्य स्वागत के लिए स्थानीय क्षेत्र से सेकड़ो की संख्या में जनमानस इकठ्ठा हुआ जिन्होंने ढोलक की थाप पर नृत्य किया, भव्य आतिशबाजी कर प्रत्येक तीर्थयात्री को भगवा गमछा पहना कर स्वागत किया।
श्री मनकामनेश्वर महादेव ट्रस्ट के संस्थापक एवं यात्रा के आयोजक पंडित विकास विजय शर्मा का उद्देश्य यह तीर्थ यात्रा के माध्यम से समाज को संगठित कर सामाजिक समरसता के प्रति जागरूक कर एक श्रेष्ठ समाज का निर्माण करना है स्वागत के समय ट्रस्ट के सदस्यों ने पंडित विकास विजय शर्मा को अपने कंधे पर बिठाकर नृत्य किया एवं सफल आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई ।
यात्रा में प्रतिदिन दो तीर्थ स्थान के दर्शन किए गए, दो दिन भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम कीर्तन सेवा समिति – महू द्वारा किया गया जिसमे अयोध्या से विनीत दुबे एवं महू से निलेश भगत द्वारा प्रस्तुति दी गई। यात्रा की अंतिम रात्रि को श्री सालासर बालाजी के मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदर काण्ड एवं सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
दर्शनार्थियों के स्वागत के पश्चात यात्रा आयोजक पंडित विकास विजय शर्मा एवं यात्रा सयोंजक आशीष ठाकुर द्वारा सभी वरिष्ठ लोगो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सेवा में किसी भी प्रकार की कमी के लिए क्षमा मांगी गई जो की आयोजन में सबके मन को मोह लेने वाला दृश्य था।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी
Leave a comment